पैन कार्ड में अगर बदलना हो सरनेम अपनाएं कुछ आसान स्टेप्स, यहां है पूरी जानकारी

नई दिल्ली, पैन कार्ड आजकल देश के में सबसे जरूरी वित्तिय डॉक्यूमेंट्स (Financial Documents) में से एक है. बिना पैन कार्ड के हमारे सारे वित्तिय काम (Financial Work) रूक जाएंगे. बैंक में अकाउंट (Bank Account) खुलवाने से लेकर इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल (ITR) करने तक, प्रापर्टी खरीदने से लेकर निवेश करने तक हर जगह पैन कार्ड तकी जरूरत पड़ती है. बिना पैन कार्ड के आप अपने जरूरी बैंकर से जुड़े काम नहीं कर सकते हैं. ऐसे में पैन कार्ड (PAN Card) में सारी जानकारी बिल्कुल सही दर्ज होनी चाहिए।

https://aamawaz.dreamhosters.com/chinas-defense-budget-tripled-than-indias-defense-budget-increased-by-7-1-percent-to-230-billion/

अगर पैन कार्ड में जानकारी गलत दर्ज रहती है तो आपको बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. शादी के बाद बहुत सी लड़कियां अपने सरनेम को चेंज कर लेती हैं. ऐसे में उन्हें अपने सभी डॉक्यूमेंट्स में भी बदलाव करना पड़ता है. अगर आप पैन कार्ड में शादी के बाद अपने सरनेम को चेंज (Surname Change Process in PAN Card) करना चाहती हैं तो हमारे बताए गए स्टेप्स को आसानी से फॉलो करके आपने काम को आसान बना सकती हैं. तो चलिए हन आपको पैन कार्ड में सरनेम चेंज करने के आसान प्रोसेस के बारे में बताते हैं।

https://aamawaz.dreamhosters.com/portable-washing-machine-has-arrived-easy-to-carry-anywhere-and-the-price-is-also-negligible-know-what-are-the-other-features/

इस तरह अपना एड्रेस और सरनेम पैन में करें चेंज-
-शादी के बाद पैन कार्ड में ऐट्रेस और सरनेम पैन कार्ड में बदलाव करने के लिए आप https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html के लिंक पर क्लिक करें.
-यहां क्लिक करने करने पर आपके सामने एक फॉर्म भरना होगा.
-यहां दिए गए फार्म में आपको मांगी गई सारी जानकारी फील करनी होगा.
-फॉर्म फील करने के बाद इसे ऑनलाइन ही जमा करना होगा.
-फिर आपको उस सेल का चुनाव करें जो आपके नाम के सामने बना हो और उसमें अपना पैन मेंशन करें.
-ऊपर दी गई जानकारी को वेरिफाई करना पड़ेगा.
-फिर सारी जानकारी को आगे वेलिडेट करना पड़ेगा.
-आखिर में आपको इसे Submit करना पड़ेगा।

https://aamawaz.dreamhosters.com/now-why-doesnt-pm-talk-about-employment-jobs-15-lakhs-rahul-gandhi/

देना होगा इतना शुल्क-
ऊपर दी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपको इसका शुल्क भी देना होगा. इसके लिए क्रेडिट कार्ड (Credit Card), डेबिट कार्ड (Debit Card), नेट बैंकिंग (Net Banking) आदि किसी भी आप्शन से पैन में सरनेम चेंज करने के लिए शुल्क जमा कर सकते हैं. भारत में रहने वाले को 110 रुपये जमा करना होगा. वहीं भारत से बाहर रहने वाले को 1020 रुपये का शुल्क देना होगा. इसके बाद आप सरनेम चेंज करने के लिए एप्लीकेशन को फील करके पोस्ट के माध्यम से NSDL भेज दें. इसके बाद आपके पैन कार्ड में नाम और एड्रेस का बदलाव हो जाएगा।

https://aamawaz.dreamhosters.com/amazing-spent-more-than-three-hours-inside-the-snow-made-a-great-record-people-were-surprised-to-see-the-video/

Related Posts