नही दिया वोट तो अकाउंट से कट जाएंगे 350 रुपये, जानें आखिर क्या है मामला

नई दिल्ली, वोट हर आम आदमी का अधिकार है. ऐसे में क्या आपने भी इन दिनों सोशल मीडिया पर कोई ऐसा मेसेज देखा है जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि अगर कोई शख्स वोट नहीं देता है तो उसके अकाउंट से 350 रुपए काट लिए जाएंगे?

दरअसल, अगले साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में आजकल सोशल मीडिया पर एक मेसेज वायरल हो रहा है, जिसमें चुनाव आयोग के हवाले से लोकसभा चुनाव में वोट नहीं डालना लोगों को भारी पड़ सकता है. इस खबर को सोशल मीडिया पर एक अखबार की क्लिपिंग की फोटो के रूप में वायरल किया जा रहा है. आइए आपको बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?

अखबार की क्लिपिंग में यह भी कहा गया है कि यदि किसी व्यक्ति के पास बैंक अकाउंट नहीं है तो मोबाइल रिचार्ज से पैसे काट लिए जाएंगे. सोशल मीडिया पर कई लोग इस खबर को शेयर कर रहे, जिसमें चुनाव आयोग की आलोचना की जा रही है. इस खबर में कहा गया है कि चुनाव आयोग ने कोर्ट से पहले की इसकी मंजूरी ले ली है. खबर में कहा गया है कि वोट न डालने वालों की पहचान आधार कार्ड से होगी और उस कार्ड से लिंक उनके बैंक अकाउंट से 350 रुपये काट लिए जाएंगे.

PIB ने बताई सच्चाई

प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने अपने फैक्ट चेक में इस वायरल खबर की सच्चाई बताई है. PIB के मुताबिक, यह खबर पूरी तरह से फर्जी है. चुनाव आयोग के स्पोकपर्सन के एक्स अकाउंट पर भी कहा गया है कि ‘हमारे संज्ञान में आया है कि इस तरह की फर्जी खबरें फिर से कुछ व्हाट्सएप ग्रुप्स और सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही हैं. वहीं, PIB ने यह भी कहा की चुनाव आयोग ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है. जिम्मेदार नागरिक बनें, मतदान अवश्य करें!! हालांकि, वोट डालने के लिए कोई किसी पर दबाव या ब्लैकमेल नहीं कर सकता है.

Related Posts