अगर आपको भी है गेम खेलने में महारथ, तो आ गई आपके लिए गेम खेलने की नौकरी, हर हफ्ते मिलेगी 3.5 लाख रुपये सैलरी

नई दिल्ली, यदि आप सोचते हैं कि नौकरियों में पैसा नहीं है तो आप गलत हैं. दुनिया में एक से बढ़कर एक ऐसी नौकरियां हैं, जिसमें कर्मचारियों को लाखों रुपये महीने की सैलरी दी जाती है. हां, पर ये लाखों की सैलरी पाने के लिए आपके पास उस हुनर का होना बहुत जरूरी है, जो कंपनी मांगती है.

अगर आपके पास हुनर है, तो आराम से लाखों रुपये कमा सकते हैं. ऐसी भी बहुत सी नौकरियां हैं, जिसे आमतौर पर लोग अजीबोगरीब मानते हैं, पर असल में उन नौकरियों में इतना पैसा मिलता है कि आप सोच भी नहीं सकते. ऐसी ही एक अजीबोगरीब नौकरी आजकल चर्चा में है, जिसमें कंपनी हर हफ्ते लाखों में सैलरी देने को तैयार है.

आप गेम तो खेलते ही होंगे. दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं, जो गेम खेलना पसंद करते हैं. वैसे गेम कई तरह के होते हैं. कई गेम फ्री होते हैं यानी उन्हें आप मोबाइल में डाउनलोड करके आराम से खेल सकते हैं, जबकि कुछ गेम खेलने के लिए लोगों को पैसे खर्च करने पड़ते हैं, लेकिन जरा सोचिए कि अगर आपको गेम खेलने के बदले पैसे मिलें तो? चौंकिए मत, मैटल (Mattel) नाम की एक टॉय कंपनी ने गेम खेलने की नौकरी निकाली है और इसमें वो लोगों को हर हफ्ते लाखों में सैलरी दे रही है.

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी को चीफ यूएनओ प्लेयर की तलाश है. अगर आपको यूएनओ खेलना पसंद है तो आप इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. दिलचस्प बात ये है कि आपको सिर्फ चार घंटे ही यूएनओ क्वाट्रो गेम खेलना है और लोगों को इस गेम के नियमों के बारे में बताना है. इस काम के बदले में कंपनी हर हफ्ते 4444 डॉलर यानी 3.5 लाख रुपये से ज्यादा देने को तैयार है. कंपनी का ऑफिस न्यूयॉर्क में है यानी अगर इस नौकरी के लिए आपका सेलेक्शन होता है तो आपको न्यूयॉर्क स्थित दफ्तर में काम करना होगा.

10 अगस्त आवेदन की आखिरी तारीख

इस नौकरी के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 अगस्त है. कंपनी को चीफ यूएनओ प्लेयर की नौकरी के लिए कुछ योग्यताएं भी चाहिए, जिसमें पहला तो ये है कि खिलाड़ी का व्यवहार अच्छा होना चाहिए, उसे यूएनओ खेलना आना चाहिए, लोगों को गेम खेलने के लिए प्रोत्साहित करना है और उन्हें गेम के नियमों के बारे में भी बताना है.

Related Posts