‘बैटिंग करते भी नहीं लेकिन…’ धनश्री ने युजी को लेकर किया था चौंकाने वाला खुलासा, बताया लॉकडाउन में क्या किया?

Mumbai भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर-इन्फ्लुएंसर धनश्री वर्मा ने कथित तौर पर तलाक ले लिया है. दोनों ने शादी के 4 साल बाद शादी तोड़ दी है. दोनों की पहली मुलाकात कोविड लॉकडाउन के बीच वर्चुअली हुई थी

इस मुलाकात में युजवेंद्र ने धनश्री वर्मा से डांस सीखने की बात कही थी. डांस सीखने के दौरान ही 2 महीने में युजवेंद्र ने धनश्री को शादी के ले प्रपोज कर दिया. धनश्री शॉक्ड हो गई थीं. धनश्री ने कहा कि लॉकडाउन के बीच क्रिकेटर्स के पास कुछ काम नहीं था, तो युजवेंद्र ने डांस सीखने का फैसला किया था.

 

धनश्री वर्मा ने पिछले साल डांस रियलिटी ‘शो झलक दिखला जा 11’ में धनश्री ने युजवेंद्र चहल के शादी के प्रपोजल के बारे में खुलकर बात की थी. उन्होंने खुलासा किया कि 2 महीने की डांस ट्रेनिंग के बाद, उन्होंने अचानक उन्हें प्रपोज कर दिया और इससे वह हैरान रह गईं. धनश्री ने कहा था,”लॉकडाउन के दौरान कोई मैच नहीं हो रहा था और सभी क्रिकेटर घर पर बैठे थे और निराश हो रहे थे.”

धनश्री वर्मा ने कहा, “उस दौरान युजी ने एक दिन फैसला किया कि वह डांस सीखना चाहता है. युजी ने मेरे वीडियो देखे थे. सोशल मीडिया पर. यह एक बहुत ही प्रोफेशनल स्टुडेंट-टीचर रिलेशन था, मैं यह बहुत क्लियर करना चाहती हूं. युजी मुझसे 2 महीने की ट्रेनिंग ली. सडनली 2 महीने बाद ही उसने मुझे प्रपोज कर दिया. वो बैटिंग करते भी नहीं लेकिन उन्होंने छक्का मार दिया डायरेक्ट

धनश्री वर्मा ने कहा कि वह शॉक्ड हो गईं और उन्होंने अपनी मां को बताया. धनश्री ने खुलासा किया कि उनकी मां ने कहा था- ‘गया तेरा स्टुडेंट.’ मैं बहुत ही प्रोफेशनल टीचर थी.” युजवेंद्र और धनश्री वर्मा ने दिसंबर 2020 में हिंदू रीति-रिवाजों से शादी की थी. अब दोनों का तलाक हो हया है. तलाक की खबरों के बीच यजुवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा दोनों लगातार क्रिप्टिक पोस्ट कर रहे हैं.

 

 

Related Posts