बुलंदशहर,उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। जहां एक सिरफिरे आशिक ने अपनी महिला मित्र की हत्या गला रेत कर दी। आरोपी युवक ने कहा कि उसकी गर्लफ्रेंड किसी और लड़के साथ बात कर रही थी, जिसकी वजह से उसने उसे मौत के घाट उतार दिया।
इतना ही नहीं आरोपी में मर्डर करने के बाद बेहद शान से आरोप की बात कबूल रहा था। उसने वायरल वीडियो में शेखी बघारते हुए कहा कि महिला ने उनकी ढाई साल की कमाई हड़प ली और वह मारे जाने लायक थीं। बता दें कि घटना मंगलवार को बुलंदशहर के खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खिरखानी स्थित कब्रिस्तान में हुई। इस घटना के बारे में जैसे ही आस-पास के लोगों को मालूम चला तो उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि कोई इंसान इतनी क्रूरता कैसे कर सकता है।
गर्लफ्रेंड की हत्या करने वाले अदनान उर्फ बल्लू को सुनिए…"मोहब्बत में धोखा देने वालों की सिर्फ एक ही सजा है मौत, चाकू से गर्दन काट डाली"
📍 बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश https://t.co/KEZ4adMLgv pic.twitter.com/0njxzOHcst— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) June 12, 2024
बुलंदशहर के आरोपी युवक के चेहरे पर अपने द्वारा किए गए आरोप का बिल्कुल भी पछतावा नहीं दिख रहा था। उसने कहा कि अगर उसके दोस्तों ने उसे धोखा दिया तो वह उन्हें भी मार डालेगा। वो वीडियो में हंसता हुआ नजर आ रह था और कहा कि वो बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त फिल्म खलनायक के कैरेक्टर बल्लू बलराम का बहुत बड़ा फैन है। उसने कहा कि मोहब्बत में धोखा दे दिया, धोखा देने की सजा है मौत है। रोंगटे खड़े कर देने वाले वीडियो में आरोपी शख्स ने कहा कि उसे प्यार में धोखे का सामना करना पड़ा है। इसकी एकमात्र सजा मौत के अलावा कुछ भी नहीं हो सकती है। इसलिए मैंने अपने प्रेमिका की गर्दन काट डाली। उसने ये सारी बातें मुस्कुराते हुए बोली।