पति ने पत्नी की हत्या कर शव के टुकड़े कर बोरे में बांध कर दफनाया, भाभी से थे अवैध संबंध

बांका, बिहार के बांका से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की ना सिर्फ हत्या की बल्कि टुकड़े-टुकड़े कर शव को बोरे में भरकर नदी में दफना दिया. घटना बीते शनिवार की रात की है. इसके पीछे अवैध संबंध की बात सामने आ रही है. यह पूरी घटना बांका जिले के धौरैया थाना क्षेत्र के एक गांव की है. फिलहाल पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है और इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/relief-applications-made-for-permanent-driving-license-will-not-be-canceled/

इस मामले में परिजनों ने सास, ससुर और दामाद हेमंत यादव समेत दस लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. मृतका की उम्र 30 वर्ष के आसपास है. युवक का अपनी भाभी के साथ अवैध संबंध था. इसको लेकर अक्सर पति-पत्नी में झगड़ा होता था. गांव में इसको लेकर पंचायत भी हुई थी. शनिवार की रात भी पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था।

https://aamawaz.dreamhosters.com/irreparable-loss-to-hindustani-music-due-to-the-death-of-swara-kokila-lata-mangeshkar-great-personalities-of-india-including-prime-minister-expressed-grief/

रविवार की सुबह घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतका के मायके वाले गांव पहुंचे. शव को ग्रामीण, स्थानीय जनप्रतिनिधि और पुलिस द्वारा खोजा जाने लगा. खून के छींटे और घर से बाहर निकले खून के बूंद को देखते हुए जांच की गई तो शव को गहिरा नदी से ढूंढ निकाला गया. शव को बोरे में बंद कर दफनाया गया था. घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/harsh-firing-took-the-life-of-an-army-soldier-the-accused-fled-from-the-scene-police-engaged-in-investigation/

शव को पुलिस लेकर धोरैया थाना आई जहां मृतका के मायके वालों ने अपना बयान दिया. इस संबंध में मृतका के पिता ने अपने दामाद हेमंत यादव, उसके भाई मनोज यादव, सास और ससुर समेत दस लोगों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है. महिला के बच्चे हैं, वहीं सभी ससुराल वाले फरार हैं. थानाध्यक्ष महेश्वर प्रसाद राय ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपितों के बंद घर की भी तलाशी ली है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/india-became-world-champion-under-19-world-cup-2022-captured-bcci-showers-money-on-players/

Related Posts