“Husband for sale” पत्नी ने अपने पति को बेचने के लिए ट्रेडिंग साइट पर डाला विज्ञापन

नई दिल्ली, पति-पत्नी के बीच झगड़े तो होते रहते हैं। हालांकि ज्यादातर कपल झगड़े के बाद फिर से सामान्य हो जाते हैं लेकिन एक पत्नी ने हद ही कर दी। आपने कहीं देखा है कि पति से परेशान होकर पत्नी बदला लेने के लिए अपने पति को ऑनलाइन बेच दे।

https://aamawaz.dreamhosters.com/akhilesh-yadav-will-enter-the-electoral-battle-will-contest-the-assembly-elections-samajwadi-party-has-decided/

न्यूजीलैंड में एक महिला ने ऐसा ही किया है। पति की एक आदत से परेशान होकर उसने बाकायदा विज्ञापन बनाकर पति की सेलिंग प्रोफाइल तैयार की और उसे ट्रेडिंग साइट पर डाल दिया।

https://aamawaz.dreamhosters.com/iron-lady-indira-gandhis-determination-and-strong-decisions-made-her-immortal-in-history-took-over-the-post-of-prime-minister-on-19-january-1966/

पति को ऑनलाइन बेचने के लिए बनाया विज्ञापन
रिपोर्ट के अनुसार,न्यूजीलैंड की लिंडा मैकएलिस्टर नाम की महिला अपने पति की घूमने की आदत से परेशान है। इस आदत से परेशान होकर महिला ने ऐसा किया कि पति ने इसकी कल्पना भी नहीं की होगी। जब पति घर पर नहीं था तो महिला ने पति को ऑनलाइन बेचने के लिए उसका एक प्रोफाइल बनाया और एक फोटो के साथ उसे ‘Used Condition’ का टैग लगाकर सेल के लिए डाल दिया।

https://aamawaz.dreamhosters.com/during-the-sacrifice-the-person-who-caught-it-instead-of-the-animal-died/

रिपोर्ट के अनुसार, लिंडा मैकएलिस्टर का पति जॉन मैकएलिस्टर बीवी—बच्चों को छोड़कर अकेला बाहर घूमता रहता था। बच्चों के स्कूल की छुट्टियां चल रही थी। ऐसे में पति जॉन उन्हें संभालने के बजाय घर से बाहर घूम रहा था। महिला ने ‘स्टफ’ से बातचीत में बताया कि जॉन को घूमने-फिरना काफी पसंद है, लेकिन बच्चों की छुट्टियों में उसकी मदद करने के बजाय वो बिना बताए घर से निकल गया। लिंडा और जॉन की शादी वर्ष 2019 में हुई थी। इनके दो बच्चे हैं। आयरिश मूल के जॉन काफी मजाकिया हैं। जब उन्होंने पत्नी द्वारा दिया गया विज्ञापन देखा तो खूब हंसे।

https://aamawaz.dreamhosters.com/be-careful-know-how-the-geyser-took-the-life-of-a-woman-and-her-seven-year-old-daughter/

लिंडा ने पति को ट्रेड मी पर ‘हसबैंड फॉर सेल’ के तहत लिस्ट कराया। इसमें लिंडा ने पति की खासियत बताते हुए लिखा कि वह 6 फीट 1 इंच लंबे हैं और उम्र 37 साल है। पेशे से वे फार्मर हैं। पहले उनके कई मालिक रह चुके हैं और अच्छी तरह खिलाए-पिलाए जाने के बाद वह ईमानदार साबित हुए हैं।

https://aamawaz.dreamhosters.com/election-commissions-decision-duty-of-shikshamitras-employment-assistants-instructors-and-anganwadi-workers-to-vote-in-up-only-if-needed/

विज्ञापन में पति की कंडीशन इस्तेमाल की हुई बताई गई है। साथ ही विज्ञापन में लिखा कि अगर कोई उन्हें खरीदता है तो फ्री शिपिंग भी दी जाएगी। उनके इस विज्ञापन के जवाब में उन्हें 12 बिड्स भी हासिल हुई थीं, हालांकि तब तक Trade Me की ओर से ये विज्ञापन साइट से हटा दिया गया। कुछ लोगों ने उन्हें इसके जवाब में मैसेज भी भेजे, जिनका लिंडा ने काफी रोचक जवाब दिया।

https://aamawaz.dreamhosters.com/bhagwant-mann-will-be-the-face-of-the-chief-minister-from-the-aam-aadmi-party-an-exercise-to-garner-jatt-votes/

Related Posts