फ्लोरिडा, अमेरिका के फ्लोरिडा में मिल्टन तूफान कहर बरपा रहा है। चक्रवात की वजह से आए बवंडर और बाढ़ ने तबाही मचा रखी है। अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, यहां रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है।
बताया जा रहा है कि तीन महीने में जितनी यहां बारिश होती है, उतनी बारिश सिर्फ 3 घंटों में हो गई। आई प्राकृतिक आपदा में 16 लोगों की मौत हो गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्लोरिडा में अब तक 16 लोगों की जान जा चुकी है। जबिक सैकड़ों घर तबाह हो गए हैं। वहीं 32 लाख से ज्यादा घरों और दफ्तरों में बिजली गुल है। कामकाज पूरी तरह से ठप है और जीवन शैली अस्त व्यस्त है। समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, सेंट्रल फ्लोरिडा में मिल्टन तूफान की वजह से 18 इंच तक की बारिश दर्ज की गई है। जिसकी वजह से बाढ़ आ गई है।
मैक्सिको की खाड़ी में फंसे एक व्यक्ति को गुरुवार को अमेरिकी कोस्टगार्ड ने बचाया। खाड़ी में फंसा व्यक्ति एक लाइफ जैकेट और कूलर के भरोसे पानी में अपनी जान बचाने की जद्दोजहद कर रहा था। हालांकि अब फ्लोरिडा में शुक्रवार को मिल्टन तूफान शांत हो रहा है। ऐसे में टैम्पा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को दोबारा खोलने की तैयारी की जा रही है। बचाव और राहत कार्य जारी है।
बीबीसी रिपोर्ट के मुताबिक,वहीं फ्लोरिडा एक अपार्टमेंट परिसर से करीब 400 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। उस अपार्टमेंट में लगभग 2000 लोग रहते थे। बुधवार को मिल्टन तूफान अमेरिका के फ्लोरिडा से टकराया था। जिसके बाद कई सारे इलाकों में पानी भर चुका है।इसके अलावा 32 लाख से भी ज्यादा घरों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है। वहीं फ्लोरिडा के सेंट पीटर्सबर्ग में पीने का पानी की सप्लाई भी बाधित है। अधिकारियों ने बताया कि मिल्टन तुफान से मची तबाही के बाद पानी की सप्लाई को मजबूरन रोकना पड़ा है।