अमेठी, यूपी के अमेठी में दो गुटों में खूनी संघर्ष हुआ तो वहां खून की नदियां बह गईं. यहां एक ही घर के चार लोगों की मौत हो गई. भूमि विवाद को लेकर मंगलवार देर शाम हुई हिंसक झड़प में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई और 6 अन्य घायल हो गए. घटना अमेठी कोतवाली थाना क्षेत्र के राजापुर गुंगवाच गांव की है।
https://aamawaz.dreamhosters.com/along-with-18-ministers-bhagwant-of-aam-aadmi-party-will-accept-the-oath-of-chief-minister-of-punjab-8000-to-10000-security-personnel-will-be-deployed/
एजेंसी की खबर के अनुसार, स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए प्रांतीय सशस्त्र बल (पीएसी) और अतिरिक्त पुलिस की एक बटालियन को तैनात किया गया है.
https://aamawaz.dreamhosters.com/video-journalist-of-american-tv-channel-fox-news-killed-in-the-ongoing-war-between-russia-and-ukraine/
अंचल अधिकारी अर्पित कपूर के मुताबिक, राम दुलारे और संकट प्रसाद यादव के परिवारों के बीच जमीन को लेकर भीषण झड़प हो गई थी. राम दुलारे ने विवादित भूमि के एक टुकड़े पर निर्माण सामग्री हटा दी थी जिससे संघर्ष शुरू हो गया।
https://aamawaz.dreamhosters.com/know-how-mobile-companies-charge-you-money-for-13-months-in-a-year-you-will-be-surprised-to-know/
अधिकारी ने कहा कि इस घटना में जिन लोगों की पीट-पीट कर हत्या की गई उनमें 65 वर्षीय संकट प्रसाद यादव, उनकी 64 वर्षीय पत्नी पार्वती यादव और उनके दो बेटे अमरेश (42) और हनुमान प्रसाद (45) शामिल हैं।
https://aamawaz.dreamhosters.com/strictness-action-will-be-taken-against-those-who-copy-in-uttar-pradesh-board-examinations-under-national-security-act-rasuka/
सीओ ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की जा रही है जबकि घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि अमरेश यादव पूर्व प्रधान भी रह चुके हैं।