नई दिल्ली, कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान गंगा नदी में लाशें तैरती दिखी थी। जिसके चलते सरकार की काफी आलोचना हुई थी। अब नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने उत्तर प्रदेश और बिहार सरकारों से कोविड-19 महामारी शुरू होने से पहले से लेकर इस साल 31 मार्च तक गंगा नदी में तैरते दिखे मानव शवों और नदी किनारे दफनाई गई लाशों की संख्या के बारे में जानकारी मांगी है।
जस्टिस अरुण कुमार त्यागी और विशेषज्ञ सदस्य डॉ. अफरोज अहमद की पीठ ने क्रमशः अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) और अतिरिक्त मुख्य सचिव / प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य), उत्तर प्रदेश और बिहार सरकार को इस मुद्दे पर तथ्यात्मक सत्यापन रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। बेंच ने पूछा कि गंगा नदी में तैरते हुए पाए गए कितने शवों का दस्तावेजीकरण किया गया था?
बेंच ने दूसरा सवाल पूछा कि, यूपी और बिहार में साल 2018 और 2019 में कोविड-19 की शुरुआत से पहले और 2020, 2021 में कोविड-19 महामारी शुरू होने के बाद तथा इस साल 31 मार्च 2022 तक गंगा नदी में कितने मानव शव तैरते देखे गए और कितने नदी किनारे दफनाए गए। कितने मामलों में उत्तर प्रदेश और बिहार की सरकारों द्वारा क्रमशः शवों के दाह संस्कार, अंतिम संस्कार या दफनाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की गई थी?
बेंच ने पूछा कि नदी में शवों को तैरने से रोकने के लिए जन जागरूकता पैदा करने और सार्वजनिक भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए क्या कदम उठाए गए थे? गंगा या उनकी अंत्येष्टि नदी तल में या उसके आसपास की गई थी?” ट्रिब्यूनल ने यह जानने की कोशिश की कि क्या कोई आपराधिक मामला दर्ज किया गया था और किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कोविड संक्रमित या अन्यथा शवों के प्रबंधन के लिए दिशानिर्देशों के उल्लंघन के लिए कोई मुकदमा चलाया गया था।
एनजीटी ने यह भी पूछा कि क्या पर्यावरण नियमों का कोई उल्लंघन हुआ है और यदि हां, तो किए गए एहतियाती उपायों का विवरण प्रस्तुत किया जा सकता है। एनजीटी पत्रकार संजय शर्मा की याचिका पर सुनवाई कर रहा था जिन्होंने कोरोना वायरस से प्रभावित मानव शवों के निस्तारण के लिए उचित प्रोटोकॉल के पालन का निर्देश जारी करने का अनुरोध किया।
इसके साथ ही बेंच ने निर्देश दिए कि, प्रतिवादियों को नदियों में शवों के निपटान को विनियमित करने के लिए स्थायी तंत्र विकसित करने के लिए निर्देशित करें, और सभ्य दफन और दाह संस्कार के मौलिक अधिकार को प्रभावी करने के लिए श्मशान के सहारा को प्रोत्साहित करने के निर्देश जारी करें।