लखनऊ, हुसैनगंज थाना क्षेत्र स्थित राज होटल के मालिक के ड्राइवर ने शनिवार दोपहर होटल की चौथी मंजिल से गिरकर मौत हो गई मौत के कारणों का अभी पता नहीं चला है। यह माना जा रहा है कि ड्राइवर ने खुदकुशी की है परंतु खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस छानबीन कर रही है।
एसीपी हजरतगंज अखिलेश कुमार ने बताया कि कानपुर के चमनगंज थाना क्षेत्र के सईदाबाद का रहने वाला मेराज अहमद (50) हुसैनगंज में बर्लिंग्टन चौराहे के पास स्थित राज होटल के मालिक कमल जायसवाल का कार चालक था। मेराज करीब 30 साल से होटल परिसर में चौथी मंजिल पर रह रहा था। शनिवार दोपहर दो बजे होटल की चौथी मंजिल से मेराज सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। मेराज को आनन-फानन सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर एसीपी हजरतगंज अखिलेश कुमार सिंह व हुसैनगंज इंस्पेक्टर कृष्णवीर सिंह ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की।पुलिस को ये पता चला कि मेराज ने होटल की चौथी मंजिल से कूदकर खुदकुशी की है। मेराज के परिजनों को सूचना दी गई है। एसीपी का कहना है कि मेराज के खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल सका है। परिजनों व होटल के स्टाफ से पूछताछ करके मामले की जानकारी की जाएगी।
राज होटल की स्टाफ सुनीता निगम के मुताबिक दोपहर में करीब दो बजे अधिकतर कर्मचारी खाना खा रहे थे। तभी एकाएक चीखपुकार मची। कंप्यूटर ऑपरेटर रमेश श्रीवास्तव बाहर निकले तो देखा कि मेराज होटल के बाहर लहूलुहान हालत में पड़े थे। रमेश ने स्टाफ को सूचना दी। इसके बाद पुलिस को सूचित करने के साथ ही मेराज को अस्पताल पहुंचाया गया। होटल के कर्मचारियों के मुताबिक मेराज परिजनों के न तो अधिक संपर्क में थे और न ही कानपुर जाते थे