अमेठी , पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ। तेजरफ्तार स्कॉर्पियो और डीसीएम की टक्कर में मऊ निवासी एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई।
https://aamawaz.dreamhosters.com/family-worth-crores-yet-the-family-yearns-for-pie-know-the-wonderful-story-of-the-strange-family/
वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मऊ के बुलाकीपुरा मुहल्ला निवासी एक परिवार के चार लोगों की सड़क हादसे में मौत की खबर से क्षेत्र में मातम का माहौल है।
https://aamawaz.dreamhosters.com/missing-girls-body-was-found-in-excavation-of-former-ministers-plot-for-two-months-mother-had-tried-to-immolate-herself-in-front-of-akhilesh-yadavs-car/
बड़ी संख्या में लोग वहां एकत्रित होकर शोक जताते दिखे। घटना के समय मृतक और घायल अपने परिवार की बुजुर्ग महिला का इलाज कराने के लिए स्कॉर्पियो से लखनऊ जा रहे थे। बुलाकीपुरा निवासी नूरजहां (65) का इलाज कराने के लिए शुक्रवार तड़के परिवार के लोग स्कॉर्पियो से लखनऊ को निकले थे।
https://aamawaz.dreamhosters.com/artificial-sun-has-become-10-times-hotter-than-the-sun-british-scientists-made-a-big-claim/
सुबह करीब साढ़े आठ बजे वह अमेठी में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे शुकुलबाजार के पास पहुंचे थे कि डीसीएम से टक्कर हो गई। हादसे में नूरजहां और उसका पुत्र जाहिद कमाल एवं दामाद अतीकुर्रहमान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बेटी अफसाना की केजीएमयू अस्पताल में मौत हो गई।
https://aamawaz.dreamhosters.com/in-the-coming-days-there-is-going-to-be-severe-cold-in-uttar-pradesh-know-what-the-imd-alert-says/
वहीं दूसरा दामाद समसुद्दीन पुत्र हाजी सहाय, चालक रिजवान पुत्र समसुद्दीन, मृतका नूरजहां का पुत्र अफसर पुत्र रियाज गंभीर रूप से घायल हो गए। इधर, हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए शुकुलबाजार सीएचसी भिजवाया।
https://aamawaz.dreamhosters.com/cryptocurrency-threat-to-financial-stability-not-even-tulip-like-shaktikanta-das/
जहां घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ रेफर किया गया। पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दर्दनाक हादसे को लेकर जिलेभर में चर्चा होती दिखी। हर कोई इस घटना को लेकर अफसोस जताता दिखा।
https://aamawaz.dreamhosters.com/relief-7-days-quarantine-rule-for-international-travelers-ends-new-guide-line-issued/