मदीना, सऊदी अरब के मदीना में हिजरा हाईवे पर एक भयंकर हादसा हुआ है जिसमे 8 उमराह ज़ायरीनों की मौत हो गयी और 13 लोग बुरे तरीके से ज़ख़्मी हैं. दरअसल ये हादसा बस और ट्रक के बीच हुई टक्कर के कारण हुआ जिससे बस पलट गयी और उसमे सवार कुछ मुसाफिरों को जान गवानी पड़ी।
वादी अल-फरा हिजरा रोड पर यात्री बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद तुरंत रेस्क्यू टीम घटना स्थल पर पहुंची और मामले पर काबू पाना शुरू कर दिया। रेस्क्यू टीम ने कहा कि ज़ख़्मी यात्रियों को जल्दी-जल्दी अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ उनका इलाज चल रहा है. यह दुर्घटना के पीछे का पूरा कारण जानने के लिए कानूनी कार्यवाही जारी है।
वहीँ सऊदी रेड क्रिसेंट अथॉरिटी ने एक बयान में कहा कि “20 रेड क्रिसेंट एम्बुलेंस और बचाव दल सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे थे. मरने वालों में ज्यादातर मिस्र और सूडान के निवासी थे. रेड क्रिसेंट ने कहा कि बस में कुल 51 लोग सवार थे, जिनमें से तीन गंभीर रूप से घायल हो गए और 10 की हालत स्थिर है।