कासगंज में भीषण हादसा, श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में पलटी, 15 की मौत, कई घायल, 4 बच्चों की हालत गंभीर

कासगंज, उत्तर प्रदेश के कासगंज में एक बड़ा हादसा हो गया है, जहां श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में गिर गई है. इस हादसे में 15 की मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं, घायलों में चार बच्चों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है.ये हादसा उस वक़्त हुआ जब श्रद्धालु माघी पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए जा रहे थे.

ख़बर के मुताबिक ये हादसा पटियाली थाना क्षेत्र के दरियाबगंज इलाके में हुआ है, जब श्रद्धालुओं से भरी ये ट्रैक्टर ट्रॉली हादसे का शिकार हो गई. इस ट्राली में चालीस से ज़्यादा लोग सवार थे और शनिवार सुबह माघी पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान के लिए जा रहे थे, तभी रास्ते में ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी.

इस घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. लोग अपनी जान बचाने के लिए चिल्लाने लगे. जिसके बाद आसपास बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौक़े पर पहुँच गई और लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला, इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई है जबकि करीब 25 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.

कासगंज सड़क हादसे का सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया, सीएम ने हादसे में मारे गए मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की आर्थिक मदद देने का एलान किया है और गंभीर घायलों को 50-50 हजार की सहायता राशि दी जाएगी.

Kasganj Accident: उत्तर प्रदेश के कासगंज में एक बड़ा हादसा हो गया है, जहां श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में गिर गई है. इस हादसे में 15 की मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं, घायलों में चार बच्चों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है. ये हादसा उस वक़्त हुआ जब श्रद्धालु माघी पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए जा रहे थे.

कासगंज सड़क हादसे का सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया, सीएम ने हादसे में मारे गए मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की आर्थिक मदद देने का एलान किया है और गंभीर घायलों को 50-50 हजार की सहायता राशि दी जाएगी.

Related Posts