वर्धा, महाराष्ट्र के वर्धा में हुए भीषण हादसे में विधायक के बेटे समेत 7 मेडिकल छात्रों की मौत हो गई है. हादसा सोमवार देर रात हुआ. जानकारी के मुताबिक सेल्सुरा शिवार से गुजरते समय छात्रों की गाड़ी के सामने जंगली जानवर आ गया। उसे बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पुल को तोड़ते हुए खाई में गिर गई।
https://aamawaz.dreamhosters.com/together-they-used-to-do-illegal-business-of-gambling-when-there-was-a-rift-the-partner-took-his-life-the-police-disclosed/
हादसा वर्धा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग तुलजापुर पर सेलसुरा शिवार में हुआ. गाड़ी में सवार सभी 7 छात्र सवांगी मेघे मेडिकल कॉलेज में पढ़ते थे. वे यवतमाल से सवांगी मेघे लौट रहे थे।
https://aamawaz.dreamhosters.com/https-www-aamawaaz-in-coronas-peak-may-come-by-february-15-iit-madras-experts-claimed/
एसपी प्रशांत होल्कर ने बताया कि हादसा रात करीब 11.30 बजे हुआ. मरने वालों में तिरोडा विधानसभा क्षेत्र के BJP विधायक विजय रहांगडाले का बेटा अविष्कार भी शामिल है।
https://aamawaz.dreamhosters.com/samajwadi-party-released-its-list-of-159-candidates-chacha-shivpal-will-contest-from-jaswant-nagar-seat/
हादसे में विधायक के बेटे सहित 6 अन्य लोगों में मरने वालों के नाम इस प्रकार हैं।
1. अविष्कार रहांगडाले (भाजपा विधायक का बेटा)
2. नीरज चौहान
3. नितीश सिंह
4. विवेक नंदन
5. प्रत्युष सिंह
6. शुभम जायसवाल
7. पवन शक्ति