लखनऊ, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के अब तक परिणमों में सीटों पर जीत के अंतर से साफ जाहिर हो चुका है भाजपा प्रदेश में दोबारा सरकार बनाने जा रही है।
https://aamawaz.dreamhosters.com/baba-is-back-bjp-once-again-waved-its-wings-in-uttar-pradesh-returned-to-power-with-255-seats-sp-got-111-seats/
चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद भाजपा में शामिल हुईं मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा बिष्ट यादव ने प्रदेश में भाजपा की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा – हिंदू-मुस्लिम-सिख-इसाई सबके सब हैं भाजपाई।
https://aamawaz.dreamhosters.com/make-your-bank-accounts-more-secure-know-how-you-can-lock-or-unlock-your-aadhar-card/
अपर्णा यादव ने कहा यह उन सभी का जवाब है जिन्होंने (राज्य को) तुष्टीकरण की राजनीति, जाति के आधार पर विभाजित किया। हम 10 मार्च को ‘जय श्री राम’ के साथ सरकार बना रहे हैं। इससे अच्छी सरकार नहीं मिल सकती।
https://aamawaz.dreamhosters.com/bjp-waved-on-muslim-majority-126-seats-too-a-big-sign-in-electoral-politics-of-muslims-close-to-bjp/
इसके पहले अपर्णा यादव ने अपनी शिवलिंग का अभिषेक करते हुए एक ट्टीट किया था और लिखा था एक भारत श्रेष्ठ भारत””मोदी है तो मुमकिन है””योगी है तो यकीन है”हर हर महादेव । वहीं एक और ट्टीट में अपर्णा ने लिखा था बाबा को सजने जा रहा है फिर से ताज, आएगा राम राज्य जय श्री राम
"Hindu-Muslim-Sikh-Isai Sabke Sab Hein Bhaajpayee." This is an answer to all those who divided (the state) on the basis of appeasement politics, caste. We are forming govt with 'Jai Shree Ram' on March 10…; can't get a better government than this: BJP leader Aparna Yadav pic.twitter.com/dxm0tWNZfL
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 10, 2022
दो दिन पहले महिला दिवस के अवसर पर गोकुल नाथ जी मंदिर में आयोजित कार्यक्रम फ़ूलों की होली में सम्मिलित होकर अपर्णा यादव ने परिणाम से पहले ही जीत का जश्न मनाया था।
https://aamawaz.dreamhosters.com/who-won-which-seat-in-the-uttar-pradesh-assembly-elections-know-the-condition-of-the-entire-403-seats/