सोशल मीडिया पर मशहूर हिमांशी गांधी ने सिग्नेचर ब्रिज से कूदकर की आत्महत्या

नई दिल्ली, सोशल मीडिया पर मशहूर युवती की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है. उनका शव शनिवार को यमुना से बरामद हुआ है. पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज में उन्होंने सिग्नेचर ब्रिज से छलांक लगाकर आत्महत्या की. युवती की पहचान हिमांशी गांधी के तौर पर हुई है. मौत की असली वजह क्या है, इसकी जांच चल रही है. हिमांशु गांधी सोशल मीडिया स्टार थीं. फेसबुक और यू-ट्यूब पर उन्होंने कई वीडियो बनाकर सुर्खियां बटोरी. वह सोशल मुद्दों पर राय देती रही हैं, इसलिए हजारों की संख्या में उनके फॉलोअर थे. सिग्नेनचर ब्रिज से गिरकर जीवनलीला समाप्त करने की घटना से उनके फैंस भी हैरान हैं.

बता दें कि इस मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आत्महत्या की बात कह रही है जिसमें 24 जून की दोपहर को हिमांशी सिग्नेचर ब्रिज से यमुना में कूदती दिख रही हैं. फुटेज में वह पहले रेलिंग से कूदने की कोशिश करती हैं, लेकिन कूद नहीं पातीं तो वह रेलिंग के बीच में से घुसकर यमुना में छलांग लगा देती हैं.

पुलिस जानकारी के मुताबिक- हिमांशी 24 जून की रात से ही लापता थीं. परिजनों ने हिमांशी की गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज करवाई थी, लेकिन पुलिस खोज पाती उससे पहले ही हिमांशी का शव यमुना नदी में मिला. सबसे बड़ा सवाल ये है कि हिमांशी ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया. आखिर उन्हें क्या तनाव था. इसके लिए कौन जिम्मेदार है? इन सभी सवालों का जवाब पुलिस की जांच के बाद ही साफ हो पाएगा.

Related Posts