सागर, मध्यप्रदेश के सड़को पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। (5 Killed in Road Accident in Sagar) हरदिन होते छोटे-बड़े हादसों में लोग काल-कवलित हो रहे हैं, अपनी जान गँवा रहे हैं।
ताजा मामला सागर जिले का हैं जहां भयानक सड़क हादसा सामने आया हैं। यहाँ एक तेज रफ़्तार ट्रक ने विपरीत दिशा से आ रही कार को जोरदार टक्कर मार दी। ठोकर इतनी भीषण थी कि कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
इस पूरे घटनाक्रम की सूचना पुलिस को जैसी ही मिली वे भी सदल-बल पहुंचे और शवों को कार से निकालकर अस्पताल रवाना किया गया।(5 Killed in Road Accident in Sagar) यह पूरा हादसा सागर जिले के बहेरिया थाना क्षेत्र बम्होरी डूंगर गांव की बताई जा रही हैं। हादसे की वजह से यातायात भी प्रभावित हुआ जिस फिलहाल पुलिस ने जवानों ने बहाल कर दिया है।