लखनऊ सहित यूपी के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानिए अपने जिले के बारे में

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग  के ताजा अनुमान के मुताबिक लखनऊ समेत लगभग 20 जिलों में बारिश की संभावना जताई है. जिससे लोगों को गर्मी से कुछ हद तक सुकून मिलने वाला है. लखनऊ के कई इलाकों में हल्की बारिश भी हुई है.

मौसम विभाग के अनुसार आगरा, मथुरा, लखनऊ, सीतापुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, बलरामपुर, श्रावस्ती, संत कबीर नगर, शाहजहांपुर और फर्रूखाबाद जिलों में तेज बारिश के साथ करीब 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. इसके अलावा मौसम विभाग ने बारिश वाले जिलों में बिजली गिरने के खतरे से भी लोगों को चेताया है।

मौसम विभाग ने साथ ही हरदोई, बाराबंकी, रायबरेली, गोंडा, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, फतेहपुर और बस्ती जिलों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. इन जिलों में 87 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवा के साथ तेज बारिश हो सकती है.

उत्तर प्रदेश में इस साल मानसून ने दस्तक तो समय से एक हफ्ते पहले दे दी थी, लेकिन इसका असर फिलहाल कमजोर पड़ गया है. लखनऊ स्थित मौसम केंद्र के निदेशक जेपी ने कहा कि अगले एक हफ्ते तक उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश के आसार नहीं है. कुछ स्थानों पर छिटपुट बारिश जरूर हो सकती है. पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के सिर्फ 7 जिलों में ही बारिश दर्ज की गयी है. सबसे ज्यादा बारिश 13.2 मिलीमीटर वाराणसी में हुई. वहीं बहराइच में 10 जबकि गोरखपुर में 8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी.

जानिए क्या और कैसे होते हैं एलर्ट।

ग्रीन अलर्ट: इस अलर्ट का मतलब होता है कि कोई खतरा नहीं है. सबकुछ नॉर्मल है. बारिश की संभावना नहीं है.

येलो अलर्ट: आने वाले खतरे के प्रति सचेत करता है. येलो अलर्ट को मौसम विज्ञान विभाग जैसे-जैसे मौसम खराब होता है, ऑरेंज अलर्ट में परिवर्तित कर देता है.

ऑरेंज अलर्ट: बारिश व आंधी की पूरी संभावनाएं होती है. इस अलर्ट का मकसद लोगों को सावधान करना होता है. उन्हें सुरक्षित स्थान पर रहने के लिए सतर्क करता है.

Related Posts