उत्तर प्रदेश की जनता को हमारी सीटें ढाई गुनी व मत प्रतिशत डेढ़ गुना बढ़ाने के लिए हार्दिक धन्यवाद : अखिलेश यादव

लखनऊ: विधानसभा चुनाव में हार को लेकर अखिलेश यादव Akhilesh का पहला रिएक्शन का आया है। समाजवादी पार्टी के नेता ने इन नतीजों को भी सकारात्मक ढंग से लेने की बात कही है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/baba-is-back-bjp-once-again-waved-its-wings-in-uttar-pradesh-returned-to-power-with-255-seats-sp-got-111-seats/

अखिलेश यादव Akhilesh ने ट्वीट कर कहा, ‘उत्तर प्रदेश की जनता को हमारी सीटें ढाई गुनी व मत प्रतिशत डेढ़ गुना बढ़ाने के लिए हार्दिक धन्यवाद।हमने दिखा दिया है कि भाजपा की सीटों को घटाया जा सकता है। भाजपा का ये घटाव निरंतर जारी रहेगा। आधे से ज़्यादा भ्रम और छलावा दूर हो गया है बाकी कुछ दिनों में हो जाएगा। जनहित के लिए संघर्ष जारी रहेगा।’ इससे पहले गुरुवार को नतीजों के वक्त अखिलेश यादव Akhilesh का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया था।

अखिलेश यादव Akhilesh की प्रतिक्रिया से साफ है कि वह वोट प्रतिशत और सीटों में इजाफे को लेकर खुश हैं। उन्होंने साफ कहा कि आपने हमारी सीटों को ढाई गुना तक बढ़ा दिया है, जो 2017 में मिलीं 47 सीटों के मुकाबले बढ़ते हुए 125 हो गई हैं। इसके अलावा समाजवादी पार्टी का वोट प्रतिशत भी तेजी से बढ़ते हुए 20 फीसदी की बजाय 32 फीसदी पर पहुंच गया है। इस तरह सपा ने वोट प्रतिशत के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है, लेकिन फिर सीटों के मामले में उतनी बड़ी कामयाबी नहीं मिल सकी है। दरअसल इसकी एक वजह यह है कि मामला पूरी तरह से दो ध्रुवीय हो गया था और उसका फायदा सपा से कहीं ज्यादा भाजपा को ही मिला है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/make-your-bank-accounts-more-secure-know-how-you-can-lock-or-unlock-your-aadhar-card/

समाजवादी पार्टी के लिए दरअसल वोट शेयर के मामले में खुश होने की बड़ी वजह है। 2012 में सपा को जब पूर्ण बहुमत मिला था, तब उसे 224 सीटें मिली थीं, लेकिन वोट शेयर 29 फीसदी ही रहा था। लेकिन आज उसका वोट प्रतिशत तेजी से बढ़ते हुए 32 फीसदी के पार पहुंच गया है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/who-won-which-seat-in-the-uttar-pradesh-assembly-elections-know-the-condition-of-the-entire-403-seats/

यही वजह है कि सपा एक तरफ सरकार बनाने से भले ही चूक गई है, लेकिन दूसरी तरफ इस बढ़े वोट को भविष्य के लिए अपनी उम्मीदों के तौर पर देख रही है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/who-won-which-seat-in-the-uttar-pradesh-assembly-elections-know-the-condition-of-the-entire-403-seats/

Related Posts