नई दिल्ली, देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने बेरहमी से अपनी पत्नी और सास को मौत के घाट उतार दिया. वारदात के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। दिल्ली पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने साउथ-वेस्ट दिल्ली के बाबा हरिदास नगर इलाके में 21 साल की पत्नी और उसकी मां की हत्या के आरोप में एक शख्स को हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान बाबा हरिदास नगर में रहने वाले महेश के तौर पर हुई है. उसके घर में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. उसने अपनी पत्नी निधि और सास वीरो की गोली मारकर हत्या कर दी. वीरो की उम्र 55 साल थी।
उन्होंने आगे कहा कि आरोपी के पास से एक हथियार बरामद कर लिया गया है. उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है. मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि दोनों महिलाओं के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा. दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की होगी।