लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक रिजॉर्ट में दोस्तों और परिजनों के साथ पार्टी करने गए डॉक्टर की संदिग्ध अवस्था में स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई. घटना की जानकारी तब मिली जब उनका दोस्त अपना आईफोन तलाशते हुए वहां पहुचा.
डॉक्टर की मौत से सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. परिजनों के मुताबिक, डॉक्टर को तैरना नहीं आता था. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
पुलिस मृतक डॉक्टर के परिजनों और दोस्तों से पूछताछ कर रही है. मृतक डॉक्टर का नाम प्रदीप तिवारी है और वह तालकटोरा के राजाजीपुरम के रहने वाले थे. वह अपने घर में ही क्लीनिक चलाते थे. घटना वाले दिन प्रदीप अपनी पत्नी, तीन साल के बेटे और कुछ दोस्तों और उनके परिवार के साथ दरोगा खेड़ा स्थित मुकुंद माधव रॉयल होटल एंड रिजॉर्ट में पार्टी के लिए आए थे. डॉक्टर की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
पुलिस के अनुसार, डॉक्टर प्रदीप अपने परिजन और दोस्तों के साथ रिजॉर्ट में आए थे. सभी लोगों ने वहां खूब मस्ती की. खाना खाने के बाद वह लोग स्विमिंग पुल की ओर चले गए. वहां वह लोग उसमें नहाए भी थे. कुछ देर तक सभी वहां रुके फिर अपने-अपने कमरे में चले गए. लेकिन प्रदीप वापस नहीं लौटा. उस दौरान प्रदीप और उसके दोस्तों ने शराब पी रखी थी. काफी देर तक जब प्रदीप वापस कमरे में नहीं आता तो उनकी पत्नी ने उनके दोस्तों से पूछताछ की. लेकिन किसी को प्रदीप की जानकारी नहीं मिली. कुछ देर बाद एक अन्य दोस्त का आईफोन खोने की जानकारी पर सभी दोस्त उसे तलाशते हुए स्विमिंग पूल पर पहुंचे. वहां पानी में प्रदीप का शव देख वह सन्न रह गए.
घटना की जानकारी पुलिस दी गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. परिजनों के मुताबिक, प्रदीप को तैरना नहीं आता था. उसके दोस्तों ने शराब पार्टी करने के बाद प्रदीप को जबरदस्ती में स्विमिंग पूल में उतारा था.पुलिस के मुताबिक स्विमिंग पूल आठ फीट गहरा था. साथ ही मृतक प्रदीप को तैरना नहीं आता था, लेकिन नशे में होने पर वह अपने दोस्तों के कहने पर पानी में उतर गया. तभी उनके एक दोस्त का आईफोन वहां गिर गया. लेकिन उसे इसका एहसास तब हुआ जब वह कमरे में पहुंचा. जब सभी लोग आईफोन ढूंढते हुए स्विमिंग पूल के पास पहुंचे तो उन्हें पानी में प्रतीप की लाश दिखी और वे हैरान रह गए. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण पता चल सकेगा.