क्या आपके पास भी तीन महीने का फ्री रिचार्ज ऑफर का मैसेज आया है? भूलकर भी न करें क्लिक वरना कर बैठेंगे बड़ा नुकसान

नई दिल्ली, साइबर क्रीमिनल्स लोगों से ठगी करने के नए-नए तरीके खोज लेते हैं। कई बार साइबर ठग लोगों को तरह—तरह के प्रलोभन या ऑफर का लालच देकर उनकी डिटेल्स हासिल कर लेते हैं। इसके बाद वे इन डिटेल्स को हासिल कर या तो लोगों से ठगी करते हैं या उनकी पर्सनल जानकारियों को बेच देते हैं।

https://aamawaz.dreamhosters.com/we-all-take-a-pledge-that-we-will-defeat-and-remove-those-who-did-injustice-to-farmers-akhilesh-yadav/

इन दिनों ये साइबर क्रीमिनल्स कोरोना वैक्सीन के नाम पर एक लालच भरा ऑफर लोगों को दे रहे हैं। बता दें कि इन दिनों कोरोना के मामले फिर से बढ़ रहे हैं लेकिन वैक्सीनेशन की वजह से देश में हालात काफी हद तक कंट्रोल में है। वहीं इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp पर एक मैसेज वायरल हो रहा है। इसमें लोगों को तीन महीने का फ्री रिचार्ज ऑफर का लालच दिया जा रहा है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/may-face-rain-next-week-will-not-get-rid-of-cold-now/

WhatsApp पर वायरल हो रहा मैसेज
इन दिनों व्हाट्सएप पर एक मैसेज वायरल हो रहा है। इसमें कहा जा रहा है कि देश में रिकॉर्ड वैक्सीनेशन होने की खुशी में Reliance Jio, Airtel और Vodafone Idea अपने यूजर्स को 3 महीने का Recharge Free दे रही है। साथ ही इस मैसेज में कहा जा दरहा है कि ‘अगर आपके पास Jio, Airtel या Vi सिम है तो आप इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।’ इस मैसेज में फ्री रिचार्ज प्राप्त करने के लिए लिंक भी दिया गया है। 3 महीने का फ्री रिचार्ज पढ़कर बहुत से लोग खुश भी हो रहे हैं और इस लिंक पर क्लिक कर रहे हैं। लेकिन ऐसा करना भारी पड़ सकता है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/son-in-laws-come-bhagat-then-such-not-1-but-365-different-types-of-food-were-given-to-take/

बता दें कि कोई भी टेलीकॉम कंपनी अपने यूजर्स को 3 महीने का रिचार्ज फ्री नहीं दे रही है। रिकॉर्ड वैक्सीनेशन के नाम से यह फ्रॉड मैसेज व्हाट्सएप पर फैलाया जा रहा है। इससे लोग लिंक पर क्लिक कर रहे हैं और ठगी का शिकार हो रहे हैं। इस तरह के लिंक पर क्लिक करने से लोगों के फोन हैक भी हो सकते हैं। इसके साथ ही पर्सनल डिटेल हासिल कर हैकर्स आपकी बैंकिंग डिटेल, आईडी, पासवर्ड व अन्य जरूरी डाटा को चोरी करके आपको बड़ा झटका भी दे सकते हैं।

https://aamawaz.dreamhosters.com/maulana-tauqir-raza-khan-will-set-the-boundaries-of-congress-announces-the-support-of-congress-candidates-in-the-assembly-elections-of-five-states/

अगर आपके पास भी कभी इस तरह का कोई ऑफर आता है और लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा जाता है तो सबसे पहले कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर यह पुष्टि कर लें कि क्या सच में कोई ऑफर या स्किम शुरू की गई है या नहीं।

https://aamawaz.dreamhosters.com/drone-attack-in-abu-dhabi-attack-near-airport-fire-in-three-tankers-no-casualties-reported/

कोई भी कंपनी जब ऑफर देती है तो इसकी जानकारी कंपनी की वेबसाइट, एप या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जरूर शेयर करती है। अगर मैसेज फ्रॉड निकले तो तुरंत उस मैसेज को अपने फोन से डिलीट कर दें। इस तरह के मैसेज जानकारों या दूसरों को फॉरवर्ड न करें।

https://aamawaz.dreamhosters.com/friend-strangled-his-partner-to-death-suspected-of-illicit-relations/

Related Posts