क्या आप भी भूल गए हैं अपने फोन का पासवर्ड, जानिए कैसे करें घर बैठे अनलॉक

नई दिल्ली, हमारे फोटोज, वीडियोज, कॉन्टैक्ट्स और पर्सनल डेटा से लेकर सारी चीजें इसमें सेव रहती हैं। यही कारण है कि हम अपने फोन में एक स्ट्रॉन्ग पासवर्ड लगा कर रखते हैं। लेकिन, कुछ लोग कभी-कभी अपना पासवर्ड या पैटर्न भूल जाते हैं। पिन और पैटर्न भूल जाने पर आपको सर्विस सेंटर के चक्कर लगाने पड़ते है या फिर किसी दुकान पर जाकर पासवर्ड खुलवाना पड़ता है। ऐसे में आपको काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। हम यहां कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बात करेंगे, जिनकी मदद से आप चंद मिनटों में खुद से ही इसे अनलॉक कर सकेंगे।

ऐसे अनलॉक करें मोबाइल फोन को

– मोबाइल फोन का पासवर्ड भूल जाने पर सबसे पहले फोन को स्विच ऑफ करें।

– एक मिनट तक इसे बंद रहने दें।

– नीचे वाले वॉल्यूम बटन और पावर बटन को एक साथ प्रेस करें।

– अब फोन रिकवरी मोड पर चला जाएगा। इसके बाद फैक्ट्री रिसेट बटन पर क्लिक करें।

डाटा क्लीन करने के बाद Wipe Cache पर क्लिक करें।

– एक बार फिर एक मिनट तक इंतजार करें और फोन को चालू करें।

– स्टार्ट होने पर फोन अनलॉक हो जाएगा। इस प्रोसेस को करने से आपके फोन के सभी डाउनलोड ऐप और लॉग इन आईडी डिलीट हो जाएगी।

पैटर्न लॉक को कैसे करें अनलॉक

– पैटर्न लॉक को अनलॉक करने के लिए सबसे पहले आपके फोन में एक्टिव इंटरनेट का होना जरुरी है, क्योंकि यह ट्रिक केवल एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन होने पर ही काम करती है।

– अपने फोन में पांच बार पैटर्न ड्रॉ करें। गलत पैटर्न होने पर एक नोटिफिकेशन दिखाई देगा जो 30 सेकेंड बाद ट्राई करने को कहेगा।

वहीं पर आपको फॉर्गेट पासवर्ड का ऑप्शन मिलेगा। उस पर क्लिक करें।

– अब इसमें आपको जीमेल का आईडी पासवर्ड दर्ज करना होगा, जिसे आपने लॉक फोन में किया था।

– इस प्रक्रिया के बाद आपका फोन अनलॉक हो जाएगा। आप नया पैटर्न सेट कर सकते हैं।

Related Posts