नई दिल्ली, रामनवमी के मौके पर रविवार को देश के चार अलग-अलग राज्यों से हिंसा की खबरें सामने आईं। राजधानी दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में भी ABVP और लेफ्ट के छात्रों के बीच मारपीट की घटना देखने को मिली।
हिंसा की इन खबरों पर अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है। राहुल गांधी ने सोमवार को ट्विटर के जरिए कहा है कि नफरत, हिंसा और अलगाव अब हमारे देश को कमजोर कर रहा है।
Hate, violence and exclusion are weakening our beloved country.
The path to progress is paved with the bricks of brotherhood, peace and harmony.
Let’s stand together to secure a just, inclusive India. ????????
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 11, 2022
राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में कहा है, “”नफरत, हिंसा और अलगाव हमारे प्यारे देश को कमजोर कर रहे हैं। भाईचारे, शांति और सद्भाव की ईंटों से प्रगति का मार्ग तैयार करना होगा।” राहुल गांधी ने कहा कि हमें एक न्यायपूर्ण, समावेशी भारत को सुरक्षित करने के लिए एक साथ खड़ा होना होगा।
आपको बता दें कि राहुल गांधी की यह प्रतिक्रिया ऐसे वक्त में आई है, जब रविवार को चार राज्यो में रामनवमी के मौके पर आयोजित हुए धार्मिक जुलूसों में हिंसक झड़प की घटनाएं हुईं।
कहां-कहां हुईं हिंसा की घटनाएं
– मध्य प्रदेश के खरगोन शहर में रामनवमी के जुलूस पर पथराव हुआ था, जिसके बाद इलाके में तनाव फैल गया। इस घटना में कुछ पुलिसकर्मियों सहित 20 से अधिक लोग घायल हो गए। इस घटना को लेकर सीएम ने कहा है कि दंगाईयों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
– गुजरात में के दो शहरों में हिंसक झड़प की खबरें मिली। इन दोनों घटनाओं में 1 व्यक्ति की मौत हो गई। झारखंड और पश्चिम बंगाल में भी हिंसा के मामले दर्ज किए गए, जबकि राजधानी दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में ABVP और लेफ्ट के छात्र आपस में भिड़ गए।
– पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने दावा किया कि ममता के राज में ‘राम भक्त सुरक्षित नहीं हैं’। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “हावड़ा पुलिस कमिश्नरेट के जवानों ने शिबपुर में रामनवमी जुलूस में शामिल लोगों की पिटाई की।”