शहडोल, मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां खुशी गम में बदल गई और सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनको अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, यह घटना शहडोल जिले के बुढार थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 43 के मिश्रा क्रेसर के पास की बताई जा रही है, यहां पर जिला अस्पताल में बच्ची के जन्म से परिवार में खुशी का माहौल था।
परिवार में आए नए सदस्य को देखने के लिए ऑटो चालक समेत 6 लोग अस्पताल गए हुए थे, नवजात बच्ची को देखकर ऑटो में सवार होकर घर वापस लौट रहे थे।
तभी नेशनल हाइवे 43 मिश्रा क्रेसर के पास सड़क पार कर रही एक गाय को बचाने के चक्कर में ऑटो सड़क पर पलट गई, इस दौरान विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर वाहन ने ऑटो को टक्कर मरते हुए 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। जिस में ऑटो में सवार 2 महिलाओं की मौके पर मौत हो गई। तो वहीं दो और महिलाओं की घटना के कुछ देर बाद उपचार के दौरान मौत हो गई, ऑटो चालक व परिवार के एक और सदस्य का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।
इस मामले की जानकारी लगते ही ADGP व SP ने घटना स्थल का निरीक्षण किया घटनाकरित ट्रेलर वाहन के फरार ड्राइवर पर ADGP ने 30 हजार के इनाम की घोषणा की है।अमलाई के धनपुरी नंबर 3 के रहने वाले असवार परिवार के घर पर एक नया सदस्य आया था, परिवार में हुई डिलेवरी के दौरान जन्मी बच्ची को देखने के लिए ऑटो चालक कुंज बिहारी त्रिपाठी के ऑटो में सवार होकर नेम चंद्र सहित ममता, रोशनी , बिट्टू , रिया शहडोल जिला अस्पताल से बच्ची को देखकर देर रात घर वापस लौट रहे थे।