आगरा, उत्तर प्रदेश के आगरा में होली के हुडदंग के दौरान एक युवक की बेरहमी से हत्या दी गई। ट्रांस यमुना कॉलोनी नरायच सब्जी मंडी चौराहा पर रविवार की दोपहर होली के हुल्लड़ में आए करीब आधा दर्जन लोगों ने युवक को पीट-पीट कर मार डाला।
जिस समय ये घटना हुई उस दौरान वहां आसपास काफी संख्या में लोग मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी उसे बचाने की जेहमत नहीं उठाई। हालांकि युवक की बहन हमलावरों से जरूर भिड़ गई। सूचना पर पॉली कमिश्नर, डीसीपी सिटी सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे हैं। रवि उर्फ बौना उम्र 22 वर्ष पुत्र सोरन दास निवासी नरायच सब्जी मंडी घर के पास ही था बघेल मंदिर के पास झगड़ा हो रहा था कि सूचना पर उसे देखने जा रहा था वह जैसे ही घर से निकल दस कदम पर ट्रान्स यमुना नरायच सब्जी मंडी चौराहा पर पहुँचा ही था कि आधा दर्जन युवक होली का हुल्लड़ करते हुए बाइकों से जा रहे थे।
जानकारी के अनुसार रास्ते मे हमलावरों से रवि उर्फ बौना का टकराव हो गया युवक रवि पर टूट पड़े। आरोपियों ने रवि की पीट पीटकर हत्या कर दी। युवक की हत्या के दौरान चौराहा पर भीड़ तमाशा देखते रही। किसी ने भी उसे बचाने की हिम्मत नहीं की। भाई को पिटता देखकर बचाव में बहन उषा आई। बहन हमलावरों से भिड़ गई। युवक की बहन ने आरोपी की बाइक पर लटक गई। इस दौरान उषा से भी हमलावरों की हाथापाई हुई। हालांकि उषा ने आरोपियों की बाइक को छीन लिया। इसके बाद हत्या की सूचना पुलिस को दी। होली के दिन हत्या की खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। थाना एत्माद्दौला व ट्रांस यमुना पुलिस मौके पर पहुँच गई। लेकिन यहां आकर पुलिस सीमा विवाद में उलझ गई। इसके बाद पुलिस कमिश्नर, डीसीपी सिटी, एसीपी मयंक पाठक को मौके पर पहुंचना पड़ा। पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।