उत्तर प्रदेश के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के सभी ‘अभि‍भावकों’ के ल‍िए हुई गाइडलाइन जारी, जानिए क्या बनाए गए नियम

लखनऊ, उत्तर प्रदेश (UP) में सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के अभिभावकों के लिए एक नई गाइडलाइन जारी की गई है। इसका उद्देश्य अभिभावकों को बच्चों के साथ घर में सकारात्मक व्यवहार और अच्छे माहौल बनाए रखने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करना है।

खबर के अनुसार स्कूली शिक्षा महानिदेशालय द्वारा जारी की गई इन गाइडलाइनों में माता-पिता को यह भी बताया जाएगा कि बच्चों के लिए घर पर एक अच्छा और सकारात्मक माहौल कैसे बनाया जाए, ताकि बच्चे मानसिक रूप से स्वस्थ रहें और उनका सर्वांगीण विकास हो सके।

यूपी में सभी ‘अभि‍भावकों’ के ल‍िए गाइडलाइन जारी?

1 .अभिभावकों को घर में बच्चों से अच्छा व्यवहार करने व सकारात्मक माहौल बनाए रखने को कहा जायेगा।

2 .स्कूल के शिक्षक अभिभावकों को बताएंगे कि वह अपने बच्चे की किसी दूसरे बच्चे से तुलना न करें, बार-बार निंदा न करें और उसे डांटे नहीं।

3 .अभिभावक बच्चों की छोटी-छोटी उपलब्धियों पर उनकी तारीफ करें और प्रोत्साहित करें, बच्चों की बातों को धैर्य पूर्वक सुनें।

4 .अभिभावक अपने बच्चों को सकारात्मक अनुशासन के तहत प्यार व समझ के साथ अच्छे व खराब का अंतर समझाएं, उन्हें पूरा समय दें और खेल में उनके साथ हिस्सा लें।

5 .अभिभावक मोबाइल व टीवी का नियंत्रित उपयोग करने दें और दिनचर्या को सही बनाया जाए। ताकि बच्चे का सही विकास हो सके।

6 .यूपी केसभी स्कूलों में माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम इसी महीने आयोजित किया जाएगा। वहीं अभिभावक-शिक्षक बैठक में बच्चों के पिता आमंत्रित किए जाएंगे और उन्हें भी जिम्मेदारी दी जाएगी।

Related Posts