सरकार क्लोजिंग डाउन सेल चला रही है, वित्त मंत्री चाहें तो अपना एक घर मुझे 99 वर्षों के लिए लीज पर दे सकती हैं : चिदंबरम

नई दिल्ली: कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने केंद्र सरकार की मुद्रीकरण नीति पर सवाल उठाते हुए इल्जाम लगाया है कि सरकार क्लोजिंग डाउन सेल चला रही है।

इसके साथ ही चिदंबरम ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को भी निशाने पर लिया है. बता दें कि केंद्र सरकार ने छह लाख करोड़ रुपये की राष्ट्रीय मौद्रिकरण योजना (NMP) तैयार की है. इसमें सड़कें, रेल, स्टेडियम, स्टेशन, एयरपोर्ट शामिल हैं.

इन बुनियादी ढांचा क्षेत्रों में प्राइवेट कंपनियों को शामिल करते हुए संसाधन जुटाए जाएंगे और संपत्तियों का विकास किया जायेगा. यानी उन्हें एक तरह से लीज पर दिया जाएगा. इस मुद्दे पर मुंबई में एक प्रेस वार्ता के दौरान चिदंबरम ने कहा कि यदि वित्त मंत्री चाहें तो अपना एक घर मुझे 99 वर्षों के लिए लीज पर दे सकती हैं, चाहें तो उसके दस्तावेज़ वे अपने पास रखें. चिदंबरम ने आगे कहा कि यह मुद्रीकरण एक क्लोजिंग डाउन सेल है।

केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता चिदंबरम ने कहा कि, ‘मुझे नहीं लगता कि यह (NDA) सरकार तीसरी बार सत्ता में आएगी, इसलिए ये क्लोजिंग डाउन सेल चल रही है. हम लोग निजिकरण के विरोधी नहीं हैं, मगर मौद्रिकरण के नाम पर इस गुप्त बिक्री के विरुद्ध जरूर हैं।

Related Posts