नई दिल्ली, मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो अपने आप में हैरान कर देने वाले होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं.
इसे देखने के बाद आप कहेंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है. एक वीडियो सामने आया है जिसमें फूलगोभी से सांप निकल आया है. फूलगोभी में कीड़ा निकलते तो आपने देखा होगा, लेकिन यहां सांप दिखाई दे रहा है, यह वाकई हैरान करने वाली बात है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा, बताओ ये सब क्या दिख रहा है. एक यूजर ने लिखा कि अब गोभी के अंदर के सांप पहले सिर्फ कीड़ा परेशान करते थे, अब सांप भी परेशान करना शुरू कर दिए हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा कि अब गोभी खाना बंद कर दीजिए नहीं तो आपकी जान भी जा सकती है. वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स चौंकाने वाले हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाली बात है. कुछ लोग वीडियो का लुत्फ भी उठा रहे हैं.