लखनऊ, शारजाह से आए एक विमान की जांच के दौरान कस्टम की टीम को उसके शौचालय से 50 लाख रुपये का सोना मिला। कस्टम की टीम मामले की जांच कर रही है। इंडिगो एयरलाइन की उड़ान 6ई-1412 शारजाह से लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचा था।
कस्टम की टीम एक इनपुट के आधार पर विमान के भीतर पहुंची। विमान के भीतर जांच करते हुए इसके शौचालय में काले टेप से पैक किया हुआ सामान बरामद हुआ। टेप खोलकर उसकी जांच की गई तो भीतर सोने का पेस्ट निकला। मौके पर ही पेस्ट का वजन किया गया जो कि 977 ग्राम था। इसकी कीमत 50 लाख 80 हजार 400 रुपये आंकी गई है। कस्टम की टीम उस तस्कर का भी पता लगा रही है। जो सोना लेकर शारजाह से चला था।
इससे पहले भी विमान के भीतर एक तस्कर कस्टम से पकड़े जाने के डर से करीब पांच किलोग्राम वजन के सोने के बिस्कुट छोड़कर भाग गया था। पिछले कुछ महीनों में एयरपोर्ट पर सख्ती के कारण लगातार तस्करी का सोना पकड़ा जा रहा है। कस्टम विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक खाड़ी देशों से आने वाली सीधी उड़ान होने के कारण लखनऊ पहुंचने की कोशिश लगातार तस्कर कर रहे हैं। लेकिन यहां कस्टम के नेटवर्क के चलते तस्करी की घटनाओं को रोका जा रहा है। बता दें कि इसके पहले भी कई बार लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कई बार बड़ी मात्रा में सोना पकड़ा जा चुका है। अधिकारियों के सक्रिय रहने से तस्करों को सफलता नहीं मिल पाती है।