Gold-Silver Price Today: गिर गए सोने-चांदी के दाम, जानें क्या है आपके शहर में 22 कैरेट गोल्ड का भाव

नई दिल्ली, भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 04 अगस्त, 2023 को सोना और चांदी सस्ता हुआ है. सोने की कीमत 59 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है. वहीं, चांदी का भाव 72 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है.

राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 59298 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 72037 रुपये है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, गुरुवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 59310 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज सुबह 59298 रुपये पर आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी सस्ता हुआ है.

आज क्या है सोने-चांदी की कीमत?
आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम घटकर 59061 रुपये पहुंच गए हैं. वहीं, 916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 54317 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले (18 कैरेट) सोने के दाम 44474 पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड (14 कैरेट) आज सस्ता होकर 34689 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 72037 रुपये की हो गई है.

ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

बीते कारोबारी दिन की तुलना में कितने बदले सोने-चांदी के रेट?

शुद्धता गुरुवार शाम के रेट शुक्रवार का भाव कितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 59310 59298 12 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 59073 59061 12 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 54328 54317 11 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 44483 44474 9 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 34696 34689 7 रुपये सस्ता
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 72197 72037 160 रुपये सस्ती

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

Related Posts