सोना एक लाख रुपए के और करीब, 1650 रुपये उछलकर 98100 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर, चांदी 1900 रुपये उछली

नई दिल्ली, अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते व्यापार युद्ध के कारण वैश्विक स्तर पर सुरक्षित निवेश के लिए खरीदारी बढ़ने से दिल्ली में बुधवार को सोने का भाव 1,650 रुपये बढ़कर 98,100 रुपये प्रति दस ग्राम के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया।

अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने इसकी पुष्टि की है। 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना इससे पहले मंगलवार को 96,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।

11 अप्रैल को सोने में दिखी एक दिन की सबसे अधिक वृद्धि

स्थानीय बाजार में सोने की कीमत में 11 अप्रैल को एक दिन में सबसे अधिक वृद्धि देखी गई। उस दिन सोने की कीमतों में 6,250 रुपये का उछाल आया। साल 2025 की बात करें तो अब तक पीली धातु की कीमतों में 1 जनवरी के 79,390 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर से 18,710 रुपये या 23.56 प्रतिशत का उछाल आया है। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 1,650 रुपए की तेजी के साथ 97,650 रुपए प्रति 10 ग्राम की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। जबकि पिछले कारोबारी सत्र में यह 96,000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।

चांदी की कीमतों में 1900 रुपये प्रति किलोग्राम का उछाल

इसके अलावा चांदी की कीमत 1,900 रुपये बढ़कर 99,400 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। मंगलवार को चांदी की कीमत 97,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून डिलीवरी सोना वायदा भाव 1,984 रुपये अथवा 2.12 प्रतिशत बढ़कर 95,435 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।

एलकेपी सिक्योरिटीज के कमोडिटी एवं करेंसी के उपाध्यक्ष शोध विश्लेषक जतिन त्रिवेदी ने कहा, “सोने में एक बार फिर मजबूत तेजी देखी गई…एमसीएक्स पर सोना 95,000 रुपये के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गया, जबकि कॉमेक्स पर सोना 3,300 डॉलर के पार चला गया, जो मजबूत सुरक्षित निवेश मांग को दर्शाता है।”

वैश्विक स्तर पर हाजिर सोना 3318 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर

वैश्विक स्तर पर, हाजिर सोना 3,318 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। बाद में, यह कुछ लाभ खोकर 3,299.99 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। कोटक सिक्योरिटीज की कमोडिटी रिसर्च की एवीपी कायनात चैनवाला ने कहा, “अमेरिकी सरकार द्वारा चीन के लिए निर्यात नियमों को कड़ा करने के बाद व्यापार युद्ध की बढ़ती चिंताओं के कारण सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया।”

डॉलर सूचकांक के 100 अंकों से नीचे आने के कारण सोने में तेजी

अबांस फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिंतन मेहता के अनुसार, सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं। ऐसा अमेरिकी डॉलर सूचकांक के 100 अंक से नीचे आने के कारण हुआ। यह तीन साल के निचले स्तर के करीब है। इससे सुरक्षित निवेश के प्रति रुझान बढ़ा है। एशियाई बाजार में हाजिर चांदी करीब 2 प्रतिशत बढ़कर 32.86 डॉलर प्रति औंस हो गई।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि बाजार के प्रतिभागी अब अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर चक्र के बारे में अनुमान लगाने के लिए अमेरिकी खुदरा बिक्री और औद्योगिक उत्पादन समेत व्यापक आर्थिक आंकड़ों की प्रतीक्षा कर रहे हैं

Related Posts