सांप का डर दिखा कर महिला से लूटे सोने के कंगन, सपेरे बन कर की वारदात, पुलिस ने किया गिरफ्तार

गुरुग्राम, राह चलते कभी कोई आपको सांप का खेल दिखाकर रुपये मांगे तो जरा संभलकर रहें… शहर की साइबर सिटी के पॉश इलाके से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां दो सपेरों ने सांप का डर दिखाकर एक महिला से सोने के कंगन लूट लिए. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिससे क्राइम ब्रांच की टीम ने दोनों लूटेरों को पकड़ लिया.

 

यह वारदात गुरुवार दोपहर सेक्टर 54 इलाके की है. यहां दो सपेरों ने कॉफी शॉप के बाहर अकेली महिला को देख पहले महिला से मदद मांगी. उनकी स्थिति देख महिला ने सौ रुपये की मदद कर दी. लेकिन वे दोनों तो कुछ और सोचकर ही आए थे. दोनों सपेरों ने महिला को सांप का डर दिखाकर धमकाया और उससे सोने के कंगन देने को कहा. महिला इससे डर गई और उसने अपने कंगन दोनों को दे दिए. इसके बाद दोनों वहां से फरार हो गए. महिला ने इसके बाद पुलिस को इस वारदात की जानकारी दी.

 

एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह के अनुसार साधुओं के भेष में लूट करने वालों की पुलिस को शिकायत मिली थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए क्राइम ब्रांच को मामले के खुलासे के लिए लगाया गया था. क्राइम ब्रांच ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वारदात में शामिल सपेरों की तलाश शुरू कर दी थी. दोनों आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है. आरोपियो की पहचान फरमान नाथ और रोहित नाथ नाम से की गई है. पुलिस ने इनके पास से कंगन भी बरामद कर लिया है. अब पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है और दोनों से अन्य वारदात के बारे में जानकारी हासिल कर रही है. जानकारी के अनुसार दोनों आरोपी पहले भी कई लोगों को इस तरह भय दिखाकर लूट चुके हैं.

Related Posts