नई दिल्ली, राम राज्य में आम जनता को महंगाई की मार खूब झेलनी पड़ रही है. सभी चीजों में महंगाई खूब बड़ी है. और वहीं खाने की चीजों की बात की जाए तो. इसमें भी खूब इजाफा हुआ है. घरों में जो सब्जियां बनाई जाती हैं.
उनमें स्वाद बढ़ाने के लिए लहसुन जरूरी होता है. लेकिन इन दिनों बात की जाए तो लहसुन के दाम भी आसमान को छू रहे हैं. लहसुन ₹400 किलो तक की कीमत को छू चुका है. आखिर क्यों बढ़ रहे हैं लहसुन के इतने दाम और कब तक कम होने की है उम्मीद आइए जानते हैं.
पिछले कुछ हफ्तोंं की बात की जाए तो लहसुन की कीमतों में काफी तेजी से उछाल आया है. भुवनेश्वर की मंडी में तो कीमत 400 रुपये प्रति किलो ग्राम तक पहुंच गए थे. दरअसल लहसुन के दाम बढ़ने के पीछे जो मुख्य वजह है. वह है लहसुन की फसल का खराब होना है. कई राज्यों में खराब मौसम के चलते लहसुन की फसलें खराब हुई. जिसके चलते कीमतों में उछाल आया. फसल खराब होने के चलते दूसरी फसल की रोपाई में वक्त लगा. इस वजह से लहसुन की नई फसल आने में देरी है. इसलिए कीमतें बढ़ रही हैं.
मध्य प्रदेश में लहसुन की सबसे ज्यादा खेती होती है. लेकिन मौसम की मार के चलते काफी फसल खराब हुई. जिस वजह से नई फसल आने में देरी हो रही है. जैसे ही बाजार में लहसुन की नहीं फसल आ जाती है. लहसुन की कीमतों में कमी आएगी. मंडी व्यापारियों के अनुसार खरीफ लहसुन के आने के बाद कीमत काफी कम हो जाएगी. यानी कि फरवरी के महीने में लहसुन की कीमतों के कम होने का अनुमान है.