नेपाल बॉर्डर पर हुई भगोड़े सास और दामाद की गिरफ़्तारी, हुए कई चौकाने वाले खुलासे

अलीगढ, बेटी की शादी से दस दिन पहले फरार हुई सास अपने दामाद के साथ गिरफ़्तार कर ली गयी. मोबाइल बन्द होने के कारण इनका कुछ पता नहीं चल पा रहा था. इसी बीच मंगलवार को दामाद ने अपना फोन ऑन किया तो पुलिस ने ठीक उसी ठिकाने पर दबिश दी।

बुधवार को घेराबंदी कर नेपाल सीमा से दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। संयोग से दोनों की गिरफ्तारी उसी दिन हुई जिस दिन बेटी की शादी की तारीख तय हुई थी। फिलहाल दोनों पुलिस हिरासत में हैं और उनसे पूछताछ जारी है। जिसमें चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।

क्यों दामाद के साथ भागी सास?

पुलिस पूछताछ में सास ने बताया कि उसका पति शराब पीकर उसके साथ आए दिन मारपीट करता था। इसी कारण उसने राहुल के साथ भागने का निर्णय लिया। सपना ने पुलिस अधिकारियों से अनुरोध किया कि उसे मडराक थाने में न भेजकर दादों थाने में रखा जाए।

‘बेटी लगाती थी तरह-तरह के आरोप’

पुलिस पूछताछ में सास ने बताया कि उसका पति शराब पीकर उसके साथ आए दिन मारपीट करता था। उसने अपने पति के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उसने यह भी कहा कि वह अब राहुल के साथ अपना जीवन बिताना चाहती है। महिला ने बताया कि बेटी की शादी राहुल से तय होने के बाद जब भी राहुल का फोन आता था। वह राहुल से बात करती थी, इस पर बेटी भी तरह-तरह के आरोप लगाती थी।

पूछताछ में क्या कुछ बोला राहुल?

वहीं प्रेमी राहुल ने बताया कि छह अप्रैल को सपना अलीगढ़ से कासगंज पहुंची थी। हम लोग पहले वहां पहुंचे थे। जिसके बाद हम लोग बस में सवार होकर बरेली पहुंचे। इसके बाद हम लोग बिहार के मुजफ्फरपुर चले गए। दो दिन पहले जब वहां मोबाइल खोला तो सोशल मीडिया पर हमारे भाग जाने की चर्चा चल रही थी। इसी को ध्यान में रखते हुए हम लोग बस में सवार होकर मुजफ्फरपुर से दिल्ली पहुंचे। वहां से हम नेपाल बॉर्डर पर पहुंचे। वहां से हम नेपाल जा रहे थे। तभी पुलिस ने हमें पकड़ लिया। हम भागते-भागते थक गए हैं।

गिरफ्तारी के बात पुलिस ने क्या कहा?

पुलिस सास-बहू की इस प्रेम कहानी की कई एंगल से जांच कर रही है। पुलिस ने जब राहुल के साले से पूछताछ की जिसने उन्हें भागने में मदद की तो चौंकाने वाला मामला सामने आया। पुलिस जांच के मुताबिक यह पहली बार नहीं है जब राहुल किसी के साथ भागा हो।

इससे पहले भी वह पड़ोसी गांव की एक महिला के साथ भागा था और दोनों 2 महीने बाद वापस आ गए थे। उस समय लड़की के परिजनों ने कोई शिकायत नहीं की थी। एसपी ग्रामीण अमृत जैन ने बताया कि दोनों को पुलिस ने बरामद कर लिया है। जल्द ही दोनों को मीडिया के सामने पेश किया जाएगा और मामले का खुलासा किया जाएगा।

विस्तार से समझिए पूरी कहानी

अलीगढ़ के मडराक निवासी शिवानी की शादी दादों निवासी राहुल से होनी थी। शादी की तारीख 16 अप्रैल तय हुई थी। इसी बीच शिवानी की 38 वर्षीय मां को अपने 20 वर्षीय दामाद से प्यार हो गया। दोनों मोबाइल पर लगातार घंटों बात करने लगे। जैसे ही शिवानी की शादी की तारीख नजदीक आई तो दस दिन पहले छह अप्रैल को मां घर से जेवर और नकदी लेकर दामाद राहुल के साथ फरार हो गई।

परिजनों ने पुलिस से दोनों की तलाश की गुहार लगाई। सास के दामाद के साथ फरार होने की बात जानकर सभी हैरान रह गए। मां के होने वाले पति के साथ फरार होने से बेटी की हालत भी खराब हो गई। शिवानी अभी भी सदमे में है। मामला सुर्खियों में आने के साथ ही पुलिस पर दोनों को तलाशने का दबाव भी बढ़ता गया।

पुलिस को लोकेशन ट्रेस करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा, क्योंकि सास और दामाद दोनों के मोबाइल फोन बंद थे। कुछ सीसीटीवी फुटेज में दोनों दिखे जरूर, लेकिन पता नहीं चल पाया कि वे कहां गए थे। इसी बीच मंगलवार को दामाद ने किसी कारण से अपना मोबाइल फोन ऑन किया तो पुलिस को इसकी जानकारी हो गई।

Related Posts