नई दिल्ली, एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर फर्जी वेबसाइट बनाकर ताजमहल की ऑनलाइन टिकट बेच रहा था. जब डीजी आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) को इस धोखाधड़ी का पता चला, तो इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस से की गई. ASI की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया है।
दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को गिरफ्तार कर लिया है जो फर्जी वेबसाइट बनाकर ताजमहल घूमने के लिए ऑनलाइन टिकट बेच रहा था. पुलिस ने यह गिरफ्तारी आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की शिकायत के बाद की है. पुलिस के मुताबिक, यह वेबसाइट फर्जी नाम से बनाई गई थी. दिल्ली पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है, लेकिन लॉकडाउन में उसकी नौकरी चली गई, जिसके बाद से उसने ये फर्जीवाड़ा शुरू कर दिया था।
इस फ़र्ज़ी वेबसाइट agramonumnts.in की शिकायत आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के डायरेक्टर जनरल की तरफ से की गई थी. आरोपी संदीप चांद को चंपावत से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने देहरादून से बीटेक किया है और नोएडा की एक सॉफ्टवेयर कंपनी में सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर रह चुका है।
दरअसल इस वेबसाइट के जरिए यह शख्स ताजमहल घूमने के लिए टिकट बेच रहा था. ताजमहल देखने के लिए देश-विदेश से टूरिस्ट आते हैं. वेबसाइट के ज़रिए टिकट कराने वाले इन टूरिस्ट से पेमेंट तो ले लिया जाता था, लेकिन उनके टिकट जनरेट नहीं होते थे. दिल्ली पुलिस से शिकायत किए जाने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. जांच करने पर पता चला कि घोटाला करने वाला शख्स उत्तराखंड में मौजूद है. दिल्ली पुलिस ने इंजीनियर को गिरफ्तार कर उसके पास से लैपटॉप और मोबाइल बरामद कर लिया है।