टीम केयर इंडिया रिसर्च फाउन्डेशन के फाउंडर को युगपुरुष सम्मान से किया गया सम्मानित

लखनऊ, गाइड समाज कल्याण संस्थान द्वारा अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस के अवसर पर ख्वाज़ा मुइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्विद्यालय के सह तत्वावधान में समाज के पुननिर्माण में अपना अमूल्य योगदान देने वाले पुरुषों को गोल्डन एज युगपुरुष सम्मान अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया

समारोह के मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति श्री बाल कृष्ण नारायण जी थे । अलंकरण कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदी के मूर्धन्य विद्वान, पूर्व सांसद, हिन्दी संस्थान उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष डॉ उदय प्रताप सिंह ने की

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में ख्वाज़ा मुइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्विद्यालय के वाईस चांसलर डॉ अनिल शुकला जी , प्रसिद्ध अभिनेता डॉ अनिल रस्तोगी जी व आकाशवाणी के पूर्व निदेशक श्री पृथ्वीराज चौहान जी उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम की मुख्य संयोजिका व संस्था की संस्थापक डॉ इन्दु सुभाष ने बताया कि उनकी संस्था समाज मे लैंगिक समानता पर कई वर्षों से कार्य कर रही है । अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा मान्य हो पूरे विश्व मे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। संस्था युगपुरुष सम्मान समारोह का आयोजन विगत 10 वर्षों से कर रही है । इस वर्ष सम्मानित होने वाले गणमान्य पुरुषों की सूची निम्न प्रकार है-
केटेगरी-1 ‐‐ गोल्डन एज युग पुरूष सम्मान 2021
1) श्री उपेंद्र बाजपेई एडवेंचर स्पोर्ट्स को बढ़ावा
2) श्री सी बी पांडेय न्यायधीश एवं पूर्व विधिक सलाहकार राज्यपाल उoप्र
3) श्री अनीस अंसारी पूर्व आईoएoएस महिला सशक्तिकरण
4)श्री स्वतंत्र काले रंगकर्मी
5)श्री विनोद शुक्ला संस्थापक अध्यक्ष भावना

केटेगरी-2–
श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह( बालिका सुरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण) व्यवसायी एवं समाजसेवी शहज़ादे कलीम / फाउन्डर टीम केयर इंडिया रिसर्च फाउन्डेशन निर्बल वर्गो का उन्नयन एवं सामाजिक सदभाव कार्यक्रम में संस्था के यूथ विंग के अध्यक्ष शाश्वत व दिव्यांशी, राशी, नेहा श्याम,एंथोनी आदि रहे।

कार्यक्रम मे चार पीढ़िया विद्यमान रही।

Related Posts