ऑस्ट्रेलिया के पू्र्व दिग्गज क्रिकेटर एलन डेविडसन का निधन, क्रिकेट जगत में शोक की लहर

सिडनी, ऑस्ट्रेलिया के पू्र्व दिग्गज क्रिकेटर एलन डेविडसन का निधन हो हो गया है। शनिवार को यह जानकारी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दी। उनके अचानक निधन से क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. उन्होंने 10 साल तक ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्रतिनिधित्व किया। इस दौरान उन्होंने 44 टेस्ट मैच कंगारू टीम के लिेए खेले।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनके निधन की जानकारी देते हुए कहा, डेविडसन का अचानक चले जाना क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लिे बेहद दुख भरी खबर है, उनके निधन से पूरा क्रिकेट जगत दुखी है, वह क्रिकेट में बहुत ही प्रभावशाली व्यक्तित्व थे, वह न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के बल्कि न्यू साउथ वेल्स के भी शानदार खिलाड़े थे, वह खेल के साथ बेहदतर प्रशासक और मेंटोर भी थे।

एलन डेविडसन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 44 टेस्ट मैच खेले जिनमें उन्होंने 1328 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने पांच अर्धशतक लगाए। टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 80 रन रहा। वहीं गेंदबाजी में कमाल करते हुए उन्होंने 186 टेस्ट विकेट झटके। 93 रन देकर सात विकेट आउट करना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। इसके अलावा डेविडसन ने 193 प्रथम श्रेणी मैच खेले जिनमें उनके बल्ले से 6804 रन निकले। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 129 रन रहा। वहीं, प्रथम श्रेणी मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 672 विकेट झटके। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 31 रन देकर सात विकेट आउट करना उनका उनका बेस्ट प्रदर्शन था।
टाई टेस्ट के रहे गवाही

एलन डेविडसन साल 1960 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेले गए टाई टेस्ट मैच के गवाही रहे। इस मुकाबले में उन्होंने पहली पारी में 44 और दूसरी इंनिंग्स में 80 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने रिची बेनों के साथ मिलकर रिकॉर्ड साझेदारी निभाई थी। यह टेस्ट इतिहास का पहला टाई मैच था।

Related Posts