दुबई से भारत के लिए 23 जून से फिर से शुरू होगी विमान सेवा

नई दिल्ली, कोरोना संक्रमण के चलते कई देशों ने भारत से आने और जाने वाली उड़ान पर पाबंदी लगा दी थी। भारत में कोरोना की दूसरी लहर के चलते जिस तरह से संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे थे उसे देखते हुए कई देशों ने यह फैसला लिया था। लेकिन संक्रमण की दर अब कम होने के साथ ही स्थिति पटरी पर लौटने लगे हैं। इस बीच दुबई एमिरेट्स ने भारत के लिए उड़ानों को एक बार फिर से शुरू करने का फैसला लिया है। दुबई एमिरेट्स अब भारत, दक्षिण अफ्रीका और नाइजीरिया के लिए दुबई से विमान सेवा की शुरुआत करने जा रहा है। दुबई से इन तीनों ही देशों के लिए उड़ान 23 जून से शुरू हो जाएगी।

भारत से दुबई जाने वाले यात्रियों के पास वैद्य वीजा होने आवश्यक है, साथ ही यूएई की सरकार ने कोरोना के जिन चार टीकों की मान्यता दी है वो लगा होना जरूरी है।

यूएई की सरकार ने सिनोफार्मा, फाजर-बायोटेक, स्पूतनिक और ऑक्सफोर्ट एस्ट्राजेनेका वैक्सीन को मान्यता दी है। ऐसे में जिन लोगों ने यह टीका लगवा लिया है वह यात्रा कर सकते हैं। दुबई में संकट एवं आपदा प्रबंधन की सर्वोच्च समिती के मुखिया शेख मंसूर बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है कि 23 जून से भारत, नाइजीरिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच विमान सेवा की फिर से शुरुआत की जाए।

यात्रा के लिए यात्रियों के पास 48 घंटे पहले की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट होना आवश्यक है। वहीं यूएई के नागरिकों को नियमों में कुछ छूट दी गई है। यूएई के नागरिकों को सिर्फ क्यूआर कोड आरटीपीसीआर रिपोर्ट दिखाने की जरूरत है। दुबई पहुंचने वाले यात्रियों को एक आरटीपीआर टेस्ट से भी गुजरना होता है। दुबई पहुंचने वाले भारतीय यात्रियों को एयरपोर्ट पर तबतक क्वारेंटीन होना आवश्यक है जबतक कि उनकी कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव नहीं आ जाती है।

Related Posts