अमेरिका जा रही फ्लाइट मेडिकल इमरजेंसी की वजह से हुई भारत वापस

नई दिल्ली, अमेरिका जाने वाली एयर इंडिया की एक फ्लाइट को मेडिकल इमरजेंसी के कारण 3 घंटे से अधिक समय की उड़ान के बाद वापस भारत लौटना पड़ा। फ्लाइट नेवार्क (यूएस) की ओर जा रही थी। जानकारी के मुताबिक फ्लाइट की वापसी मेडिकल इमरजेंसी की वजह से हुई है।

नई दिल्ली से संयुक्त राज्य अमेरिका के नेवार्क के लिए एयर इंडिया की एक फ्लाइट दिल्ली से उड़ाने भरने के तीन घंटे बाद दोबारा दिल्ली एयरपोर्ट लौट आई, जिसकी जानकारी एयरलाइन के एक अधिकारी ने दी।

विमान में कथित तौर पर मेडिकल इमरजेंसी के कारण फ्लाइट को वापस भारत में उतारा गया। एयर इंडिया के एक अधिकारी ने कहा कि एयर इंडिया दिल्ली-नेवार्क (यूएस) की फ्लाइट तीन घंटे से अधिक की उड़ान के बाद दिल्ली लौटी है, क्योंकि फ्लाइट में इमरजेंसी स्थिति थी।

 

आपको बता दें कि बुधवार को बांग्लादेश की राजधानी ढाका में भी फ्लाइट की आपात लैंडिंग कराई गई थी। जहां बुधवार रात को ढाका से मलेशियाई एयरलाइंस के विमान में बम की खबर के बाद सनसनी फैल गई और आनन-फानन में फ्लाइट की हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी, हालांकि जांच के बाद सूचना झूठी निकली थी।

Related Posts