उत्तर प्रदेश में HMPV का पहला केस आया सामने , महाकुंभ से पहले बढ़ी योगी सरकार की टेंशन

लखनऊ , उत्तर प्रदेश में 12 सालों पर लगने वाले महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. उससे पहले यूपी की राजधानी लखनऊ में HMPV का पहला मामला सामने आया है. इस मामले ने योगी सरकार की चिंता और भी ज्यादा बढ़ा दी है. मिल रही जानकारी के मुताबिक लखनऊ की 60 साल की महिला पॉजिटिव पाई गई है.

HMPV पॉजिटिव महिला को KGMU में भर्ती कराया गया है. मिल रही जानकारी के मुताबिक महिला को शुरुआत में बुखार की समस्या थी. जिसके बाद धीरे-धीरे सांस फूलने की खबर सामने आने लगी. डॉक्टरों ने जांच करने के बाद महिला को बलरामपुर हॉस्पिटल रेफर किया गया है.

सीएम योगी की बढ़ी चिंता

यूपी का यह मामला मिलाकर अब तक देश में कुल 9 मामले आ चुके हैं. इससे पहले कर्नाटक, नागपुर और तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और गुजरात में भी एक-एक केस सामने आया है. केंद्र सरकार की ओर से राज्यों को सांस की बीमारियों पर निगरानी करने की सलाह दी गई है. साथ ही HMPV को लेकर जागरूकता फैलाने के एडवाइजरी भी जारी की गई है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो दिनों पहले HMPV वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर बैठक की थी. जिसमें योगी सरकार की ओर से स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट किया गया था. इसके तुरंत बाद राज्य में मिले मामले ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है.

एचएमपीवी वायरस के लक्षण भी कोरोना से मिलते जुलते हैं. कोविड ने भी सर्दियों के दिनों में ही अपने पैर पसारे थे, हालांकि इस बार सरकार काफी अलर्ट है. इस नए वायरस की चपेट में सबसे ज्यादा कम उम्र के बच्चे और बुजुर्ग आ रहे हैं. जिसके लिए स्कूलों और माता-पिता को उनकी सुरक्षा की सलाह दी गई है. कुछ दिनों में महाकुंभ होना है. जिसमें देश-दुनिया से लाखों श्रद्धालु शामिल होने वाले हैं. अगर इस भीड़ में एक भी पॉजिटिव केस आता है तो इसे फैलने में ज्यादा समय नहीं लगेगा. क्योंकि पूरे यूपी में दुनिया से लोग आएंगे और फिर वापस भी जाएंगे.ऐसे में प्रशासन को इस वायरस को लेकर भी सतर्कता बरतनी होगी, थोड़ी भी लापरवाही लोगों के लिए महंगा साबित हो सकता है.

Related Posts