कल्लकुरिचि, तमिलनाडु के कल्लकुरिचि जिले में शंकरपुरम कस्बे में मंगलवार को पटाखों की एक दुकान में आग लग गई. न्यूज एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई. जिला कलेक्टर पीएन श्रीधर ने बताया कि आग बुझाने के काम में दमकलकर्मी और प्रशासन की टीम जुटी है। उन्होंने कहा कि मौके पर बचाव कार्य जारी है।
वहीं, घटना में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. जिनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया. हालांकि, अभी तक आग लगने के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है. जानकारी के मुताबिक शंकरपुरम कस्बे में स्थित दुकान में दिवाली की वजह से पटाखे का काफी स्टाक रखा था. मंगलवार को अचानक से दुकान से धुंआ निकलता दिखा, जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक दुकान को आग की लपटों ने घेर लिया था।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. लेकिन, तब तक पांच लोगों की मौत हो गई थी. इसकी पुष्टि जिला कलेक्टर पीएन श्रीधर ने की है. उन्होंने कहा कि घायलों का इलाज करवाया जा रहा. साथ ही एक टीम मामले की जांच में जुटी है।