नॉर्थ मैसेडोनिया के नाइट क्लब में लगी आग, 51 लोगों की मौत, दर्जनों घायल

नई दिल्ली, मैसेडोनिया के कोकानी शहर में रविवार को एक नाइट क्लब में आग लग गई। इस घटना में 51 लोगों की मौत हो गई है, जबकि दर्जनों घायल हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, नाइट क्लब में लगी भीषण आग जल्द ही क्लब की छत तक फैल गई, जिससे आग और ज्यादा भड़क उठी।

https://x.com/PTI_News/status/1901188930009256059?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1901188930009256059%7Ctwgr%5Ef65a5fa170f00489f22acb2ffa53f89ce76ab470%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=http%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F

रिपोर्ट के अनुसार, जिस वक्त आग लगी उस समय क्लब में लगभग 1,500 लोग मौजूद थे।

https://x.com/SputnikInt/status/1901186935625802078?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1901186935625802078%7Ctwgr%5E7992d4658eba6818fc77a8bbd963912199cf3aab%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=http%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F

Related Posts