उत्तर प्रदेश में भयमुक्त अपराधी : सोनभद्र में कुल्हाड़ी से काटकर महिला की बेरहमी से हत्या, घर से कुछ दूरी पर मिली लाश

सोनभद्र, महिलाओं के प्रति पूरे देश में निर्ममता ख़त्म होने का नाम ही नहीं ले रही है मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने का मामला अभी ठंढा भी नहीं हुआ था कि उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद से एक दिल दहलाने वाली खबर आ रही है जहाँ एक महिला की बेरहमी पूर्वक कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई। हत्यारों ने महिला के शरीर पर करीब 20 से अधिक वार किए थे इसके अलावा उसकी आंखें भी निकाली थी।

महिला की लाश उसके घर से करीब 400 मीटर दूर एक खेत में अर्धनग्न हाल में मिली। उसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दिया। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। महिला के बेटे की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।

यह दर्दनाक मामला सोनभद्र जनपद के ओबरा थाना क्षेत्र के पनारी गांव की है। रविवार दोपहर में गांव के रहने वाले लोग खेत की तरफ गए थे, उन्होंने देखा कि खेत में गांव की रहने वाली 45 वर्षीय रजवंती देवी पत्नी राम नाथ की लाश पड़ी हुई थी। उसके बाद ग्रामीण भागे दौड़े महिला के घर पहुंचे तो वहां उसका पति नहीं मिला।
धीरे-धीरे घटनास्थल पर काफी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए। इसके अलावा लोगों ने पुलिस को भी फोन करके सूचना दी। कुल्हाड़ी से काटकर बेरहमी पूर्वक पति की हत्या किए जाने की सूचना मिलने के बाद घटना पर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह के साथ ही अन्य अधिकारी भी पहुंच गए।

घटना की जांच पड़ताल शुरू की गई हालांकि अभी तक कोई महत्वपूर्ण तथ्य पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं। महिला के बेटे का कहना है कि उसकी मां और उसके पिता तथा पिता का राम सिंह नामक एक दोस्त सुबह में एक साथ कहीं निकले थे। बेटे द्वारा संभावना जताई गई कि उन्हीं लोगों द्वारा हत्या की गई है। इस बारे में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा बताया गया कि महिला की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बेटे द्वारा बताए गए लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगा दी गई हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही इस घटना का खुलासा होगा।

Related Posts