मेंगलुरु, कर्नाटक के मेंगलुरु में मंगलवार को हृदयविदारक घटना हुई। कोविड-19 व ब्लैक फंगस से भयभीत एक दंपती ने अपने जीवन का ही अंत कर दिया। युवक ने खुदकुशी से पहले पुलिस आयुक्त को फोन किया और अपने फैसले के बारे में बताया।
पुलिस के अनुसार, 40 वर्षीय रमेश व 35 वर्षीय गुण आर. सुवर्णा को भय था कि उन्हें कोविड और उसके बाद ब्लैक फंगस हो जाएगा। पुलिस आयुक्त एन. शशि कुमार ने बताया, ‘रमेश ने फोन करके खुदकुशी करने के बारे में बताया। तत्काल पुलिस को उनके घर भेजा गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।’ दंपती ने अपने अंतिम संस्कार के लिए एक लाख रुपये भी छोड़े थे।
रमेश व सुवर्णा की शादी वर्ष 2000 में हुई थी और उन्हें कोई संतान नहीं थी। पुलिस का कहना है कि दोनों अवसाद से गुजर रहे थे। सुवर्णा ने सुसाइड नोट में लिखा है, ‘कोविड संक्रमण के बाद लोगों को ब्लैक फंगस हो जा रहा है और उन्हें आंख समेत दूसरे अंग गंवाने पड़ रहे हैं। लगता है कि मुझे भी ऐसा हो जाएगा, क्योंकि कोविड के कुछ लक्षण नजर आ रहे हैं। मेरे पति के साथ भी तीन दिनों से ऐसा ही हो रहा है। मेरे पिता, माता व भाई को कोविड हो गया था, जो ठीक हो चुके हैं। मेरी मां को काफी तकलीफ हुई। मैं नहीं चाहती कि हमारे अंतिम संस्कार में किसी को परेशानी हो।’ उन्होंने सुसाइड नोट में बच्चा न होने का दर्द भी साझा किया। सुवर्णा ने हिंदू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार की इच्छा जताते हुए अपना सारा सामान गरीबों में बांट देने की इच्छा जाहिर की।
स्वास्थ्य मंत्री डा. के. सुधाकर ने अफसोस जताते हुए कहा कि यह काफी दुखद है। कोविड से घबराने की जरूरत नहीं है। मैं लोगों से आग्रह करता हूं कि वे जांच व इलाज करवाएं। सारी व्यवस्थाएं सरकार की तरफ से मुफ्त की गई हैं।