नई दिल्ली, एक मां को ‘भ्रष्ट दुनिया’ का डर इतना समाया कि उसने अपनी एक और तीन साल की बेटी को शराब में ड्रग मिलाकर पिला दी. इस वजह से उसकी दोनों बेटियों की मौत हो गई. उसके बाद खुद भी सुसाइड कर लिया।
The Sun की खबर के अनुसार, यह घटना ब्रिटेन में बोल्टन के इलाके लिटिल लिवर की है जहां 27 साल की टिफ़नी स्टीवंस ने 2019 में अपनी दो बेटियों को इसलिए मौत दे दी कि उसे लगता था कि वह अपनी बेटियों को इस ‘भ्रष्ट दुनिया’ में ले आई है.
बोल्टन कोरोनर्स कोर्ट में में सामने आया कि उसने अपनी दो बेटियों केसी-ली टेलर और डार्सी स्टीवन्स को दर्द निवारक दवाओं की ओवरडोज दी थी. हालांकि पुलिस को इस बात का शक था कि दोनों बच्चों की हत्या हुई है लेकिन पुलिस को इस बात का अंदेशा नहीं था कि टिफनी अपने मासूम बच्चों की हत्या भी कर सकती है.
कातिल मां ने लोगों का दिल तोड़ने वाली बात भी बताई थी कि मैंने अपने बच्चों के हित में सही डिसीजन लिया और दोनों बच्चों को मौत दी.
पुलिस को पूछताछ में पता चला था कि छोटी बेटी डार्सी सामने के दरवाजे के पास एक छोटी गाड़ी में मृत पाई गई थी. पीएम रिपोर्ट में ये सामने आया था कि दर्द निवारक दवा की ज्यादा मात्रा पीने के बाद डार्सी की मृत्यु हो गई थी. केसी-ली को एक और दवा का इंजेक्शन लगाया गया था. साथ ही उसके पेट में कई अन्य पदार्थ भी पाए गए थे.