लखनऊ, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों और नेताओं में में कई तरह की खींचतान जारी है। यूपी चुनाव से पहले अपने कुनबे को बढ़ाने में जुटी समाजवादी पार्टी को इसमें खासी सफलता मिल रही है।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की मौजूदगी में आज कई अन्य पार्टियों के नेताओं ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिये। इस मौके पर आयोजित एक प्रेस वार्ता में अखिलेश यादव ने सत्ताधारी भाजपा पर खूब हमले बोले।
अखिलेश यादव की मौजूदगी में आज समाजवादी पार्टी का दामन थामने वाले नेताओं में राकेश पांडेय, पूर्व सांसद अंबेडकर नगर, माधुरी वर्मा, भाजपा विधायक, कांति सिंह पूर्व एमएलसी, बृजेश मिश्रा पूर्व विधायक, बीरबल सिंह कश्यप, हरीश बंसुरी, कांती सिंह समेत कई नेता शामिल हैं। इस मौके पर देश बचाओ पार्टी, अखिल जनवादी सेवा समाज ने भी सपा को समर्थन देने का ऐलान किया।
इस मौके पर संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जिस दिन से सपा ने नए साल पर 300 यूनिट फ्री का फैसला लिया है, उसी दिन से नए साल पर भाजपा को सबसे ज्यादा करेंट लगा है। भाजपा वाले पूछ रहे है बिजली कहां से मिलेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अगर अच्छे से काम किया होता तो बिजली की कमी नहीं होती।
अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा कि हमारे अनुपयोगी मुख्यमंत्री अगर ध्यान देते तो पॉवरप्लांट जल्दी तैयार हो जाते। जब 300 यूनिट फ्री देने का वादा किया है, उसके पीछे तमाम योजनाएं है जो पूरी की जाएगी। भाजपा के लंबे लम्बे भाषणों में किसानों की बात नहीं होती। भाजपा की नजर वोट पर है, तभी कृषि कानून वापस लिए गये।
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा से अच्छा झूठ कोई नही बोल सकता। सपा सरकार बनेगी तो जिन किसानों की आंदोलन में मौत हुई है, उन्हें 25 लाख का मुआवजा दिया जाएगा। किसानों के लिए स्मारक भी बनवाया जाएगा। जब पूरी तरह समाजवाद लागू होगा तभी रामराज्य लागू होगा।