बठिंडा, गांव पूहला में एक किसान ने एक आढ़ती व उसके साथी पर 40 लाख रुपये की जालसाजी करने का आरोप लगाते हुए फेसबुक पर लाइव होकर खुदकुशी कर ली। मृतक किसान की पहचान हरचरण ¨सह उर्फ काला पूहला के तौर पर हुई।
https://aamawaz.dreamhosters.com/do-you-also-transfer-money-online-be-careful-rbi-issued-alerts/
उसके घर में उसकी पत्नी, 15 साल की एक बेटी और 14 साल का एक बेटा है। पुलिस ने उसके स्वजनों के बयान पर आरोपित यादविंदर सिंह उर्फ जादू और बलजिंदर सिंह के खिलाफ खुदकुशी करने के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। हरचरण सिंह के साले र¨वदर ¨सह ने बताया कि आढ़ती व उसका साथी उसके जीजा को लगातार परेशान कर रहे थे।
https://aamawaz.dreamhosters.com/voting-for-all-phases-of-uttar-pradesh-assembly-elections-is-over-now-waiting-for-the-result-know-where-and-what-percentage-of-votes-fell/
इसके चलते ही उसके जीजा ने उक्त कदम उठाया। फंदा लगाने से पहले लाइव होकर हरचरण सिंह ने यह कहा..’मैं अपनी फसल आढ़ती यादविंदर सिंह जादू के यहां एक जानकार किसान के मार्फत बेचता था। इसमें आढ़ती मेरी फसल की अदायगी नहीं कर रहा था। यह राशि लंबे समय से करीब 40 लाख रुपये हो गई। आढ़ती हर बार कहता था कि उसकी पेमेंट उसके पास जमा है। जब जरूरत होगी तो ब्याज समेत उससे वह राशि ले सकता है। इसके बाद मैंने कई बार पेमेंट देने के लिए कहा, लेकिन वह एक अन्य साथी बलविंदर सिंह के साथ मिलकर मुझे ब्लैकमेल करने लगा। करीब आठ दिन पहले आढ़ती मेरे घर आया व कहा कि वह उसके खाते में पेमेंट डाल देगा। इसके लिए आनलाइन पेमेंट होगी।
https://aamawaz.dreamhosters.com/4-people-including-3-laborers-died-due-to-overturning-of-casting-machine-including-uncontrolled-tractor-were-returning-after-finishing-work/
इसलिए वह उसे अपने खाते का खाली चेक साइन करके दे दे। रकम ज्यादा होने के चलते चार बैंकों से उसे ट्रांसफर करेगा। वह मुझे चार खाली चेक साइन करवाकर ले गया। इसके बाद वह मुझे धमकी देने लगा कि अगर मैंने फिर से पेमेंट मांगी तो वह खाली चेक में रकम भरकर मुझ पर केस कर देगा कि मैं उसकी पेमेंट हड़प कर रहा हूं। इस कारण मैं काफी परेशान रहने लगा। मैं अपने दोनों बच्चों से बहुत प्यार करता हूं। मेरा सपना था कि मैं अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा देकर ऊंचे मुकाम में पहुंचते देखूं, लेकिन आढ़ती व उसके साथी के कारण मैं मानसिक तौर पर टूट चुका हूं और अपने बच्चों पर घर की इतनी बड़ी जिम्मेवारी डालकर भगवान के घर जा रहा हूं। अगर मैं सच्चा हूं, तो मेरे बाद मुझे व मेरे परिवार को इंसाफ जरूर दिलवाना।
https://aamawaz.dreamhosters.com/elections-for-13-rajya-sabha-seats-will-be-held-on-march-31-the-commission-announced/