मशहूर गायक और संगीतकार बप्पी लहरी का 69 वर्ष की आयु में निधन, काफी समय से थे बीमार

Mumbai, प्रसिद्ध भारतीय गायक और संगीतकार बप्पी लहरी का निधन हो गया है। मुंबई के एक हॉस्पिटल में बप्‍पी लहरी ने अंतिम सांस ली। उनकी उम्र करीब 69 वर्ष थी। बताया जा रहा है कि बप्पी लहरी का निधन रात करीब 11 बजे हुआ। कहा जा रहा है वो काफी समय से बीमार चल रहे थे। उनका इलाज क्रिटी केयर अस्पताल में चल रहा था।

https://aamawaz.dreamhosters.com/ashish-mishra-the-main-accused-in-the-lakhimpur-kheri-case-came-out-of-jail-was-granted-bail-with-conditions/

हिंदी सिनेमा में ‘बप्पी दा’ के नाम से फेमस बप्पी लहरी ने महज तीन साल की उम्र में तबला बजाना शुरू कर दिया था और तभी से उन्होंने संगीत की शिक्षा लेनी शुरू कर दी थी। बप्पी लहिरी को सोना पहनना और हमेशा चश्मा लगाकर रखना बेहद पसंद था। गले में सोने की मोटी-मोटी चेन और हाथ में बड़ी-बड़ी अंगूठियां समेत सोने के ढेर सारे गहने पहनना उनकी पहचान थी।

https://aamawaz.dreamhosters.com/lalu-yadav-again-in-jail-special-cbi-court-convicted-in-fifth-case-of-fodder-scam/

बप्‍पी लाहिड़ी का जन्‍म 27 नवंबर 1952 को जलपैगुड़ी पश्चिम बंगाल में हुआ था, उनके पिता का नाम अपरेश लाहिड़ी और मां का नाम बांसुरी लाहिड़ी है. तीन साल की उम्र में उन्होंने संगीत की शिक्षा लेनी शुरू कर दी थी, संगीत उनको विरासत में मिला उनके माता-पिता खुद संगीत से ताल्लुक रखते थे।

https://aamawaz.dreamhosters.com/the-body-of-directorate-general-of-health-joint-director-storage-was-found-in-suspected-half-burnt-condition-was-to-be-retired-next-year/

बप्पी लाहिड़ी को 19 साल की उम्र में पहली बार बंगाली फिल्म में गाने का मौका मिला था. बॉलीवुड में उन्हें पहला ब्रेक 1973 में फिल्म नन्हा शिकारी में मिला. बप्पी और मिथुन की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया. डिस्को डांसर गाना आज भी लोगों के जुबान पर रहता है. बप्पी दा ने बॉलीवुड में बहुत लंबी पारी खेली है. उन्होंने 500 से ज्यादा गाने कंपोज किए।

https://aamawaz.dreamhosters.com/bismillah-written-on-195-million-year-old-stone-was-found-scientists-were-also-surprised-to-see-the-stone-of-dinosaur-era/

उनके निधन की खबर से बॉलीवुड और म्यूजिक इंडडस्ट्री में शोक की लहर है। वहीं इस खबर के सामने अपने के बाद सोशल मीडिया पर हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/mother-killed-her-daughter-along-with-relatives-burnt-dead-body-to-destroy-evidence/

Related Posts